चेहरे के दाग-धब्बों से हैं परेशान? टमाटर से पाएं छुटकारा

चेहरे से मुंहासे, दाग-धब्बे और डेड स्किन हटाने के लिए टमाटर एक कारगर उपाय है। टमाटर में मौजूद लाइकोपीन त्वचा के लिए फायदेमंद होता है और चेहरे को चमकदार बनाता है।
Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 18, 2024 8:26 AM IST
15

हर कोई अपने चेहरे को लेकर काफी सजग रहता है। लेकिन फिर भी चेहरे पर मुंहासे, सफेद धब्बे, काले धब्बे और डेड स्किन हो जाती है। इसकी वजह से चेहरे की खूबसूरती पूरी तरह से खत्म हो जाती है। 
 

25

स्किन टैनिंग और डेड स्किन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए टमाटर का इस्तेमाल काफी फायदेमंद होता है। जी हां, त्वचा की समस्याओं को दूर करने में टमाटर काफी कारगर होता है। टमाटर में लाइकोपीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो त्वचा की समस्याओं को कम करता है। 

रोजाना टमाटर को चेहरे पर लगाने से चेहरे के जिद्दी काले धब्बे पूरी तरह से साफ हो जाते हैं। साथ ही स्किन टोन में भी निखार आता है। इसके साथ ही आपका चेहरा हमेशा तरोताजा और चमकदार बना रहता है। आइए जानते हैं टमाटर का इस्तेमाल कैसे करें। 
 

35

टमाटर और कॉफी स्क्रब

टमाटर और कॉफी स्क्रब आपके चेहरे को खूबसूरत बनाने में मदद करता है। यह कॉम्बिनेशन डेड स्किन से छुटकारा पाने के लिए काफी फायदेमंद होता है। इस स्क्रब को बनाने के लिए सबसे पहले एक टमाटर को बीच से काट लें। अब आधा चम्मच कॉफी पाउडर और आधा चम्मच चीनी टमाटर के आधे हिस्से में डालें। 

अब इस टमाटर को अपनी त्वचा पर 10 मिनट तक हल्के हाथों से रगड़ें। यह स्क्रब डेड स्किन को पूरी तरह से हटा देता है। साथ ही टैनिंग और डार्क स्पॉट्स को कम करने में भी मदद करता है। कुछ देर बाद चेहरे को सामान्य पानी से धो लें।

45

टमाटर और एलोवेरा जेल

टमाटर और एलोवेरा जेल से भी आप अपनी त्वचा की समस्याओं को कम कर सकते हैं। चेहरे के जिद्दी काले धब्बों को दूर करने के लिए आधे टमाटर पर एक चम्मच एलोवेरा जेल लगाएं। इसे अपने चेहरे पर हल्के हाथों से कुछ देर मसाज करें। यह आपकी त्वचा को ठंडक प्रदान करता है। साथ ही आपकी त्वचा को हाइड्रेट भी करता है। इससे अपने चेहरे पर अच्छी तरह से मसाज करें। इससे आपको अच्छे रिजल्ट मिलेंगे। 
 

55

टमाटर और हल्दी

टमाटर और हल्दी भी त्वचा पर एक भी दाग नहीं रहने देते हैं। इसके लिए आधा चम्मच हल्दी लेकर आधे टमाटर के टुकड़े में डालकर मिला लें। इसे अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। 10 मिनट बाद नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें। यह चेहरे पर जमी गंदगी को दूर करता है। साथ ही त्वचा को साफ करता है। साथ ही मृत कोशिकाओं को चेहरे से हटाता है। कुछ हफ़्ते तक ऐसा करने से आपके चेहरे पर एक भी दाग नहीं रहेगा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos