Budget 2023: निर्मला सीतारमण ने महिलाओं सशक्त करने के लिए दिए ये बड़े सौगात

Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में वर्ष 2023-24 (Union Budget 2023) के लिए बजट पेश किया। उन्होंने कृषि, हेल्थ, रेलवे समेत अलग-अलग क्षेत्रों को लेकर कई घोषणाएं की। वित्त मंत्री ने महिलाओं के लिए भी कई ऐलान किए।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) संसद में वर्ष 2023-24 (Union Budget 2023) के लिए बजट पेश करते हुए कई घोषणा की। उन्होंने बताया कि वैश्विक चुनौतियों के इस समय में भारत की G20 अध्यक्षता हमें विश्व आर्थिक व्यवस्था में अपने देश की भूमिका को मजबूत करने का एक अनूठा अवसर देती है। साल 2014 से सरकार ने सभी नागरिकों के लिए बेहतर गुणवत्ता और गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित किया है। महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में काम किया गया है।

निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा कि महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण बनाने के लिए दीनदयाल अंत्योदय योजना शुरू की गई। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की-

Latest Videos

-ग्रामीण महिलाओं को 81 लाख स्वयं सहायता समूहों में संगठित करके।

-इन समूहों को आर्थिक के अगले चरण तक पहुंचने में सक्षम बनाना।

-प्रत्येक समूह में कई हजार सदस्य होते हैं और पेशेवर रूप से प्रबंधित होते हैं उन्हें कच्चे माल की आपूर्ति में मदद की जाएगी।

-सामग्री और बेहतर डिजाइन, गुणवत्ता, ब्रांडिंग और विपणन के लिए उनके प्रोडक्ट को सहायक नीतियों के माध्यम से उन्हें सक्षम किया जाएगा।

-बड़े उपभोक्ता बाजारों में उनके प्रोडक्ट की सप्लाई स्टार्ट-अप के जरिए की जाएगी।

महिलाओं के लिए लघु बचत योजना की घोषणा

इसके साथ ही निर्मला सीतारमण ने महिलाओं को सशक्त करने के लिए एक और योजना की घोषणा की। बजट में महिलाओं के लिए एक नई लघु बचत योजना का ऐलान किया गया।महिलाओं और बालिकाओं के लिए महिला सम्मान बचत योजना प्रारंभ की जाएगी। इस योजना का कार्यकाल मार्च 2025 तक दो साल का होगा। यह योजना अधिकतम 2 लाख रुपये की जमा राशि पर 7.5 प्रतिशत की ब्याज दर की पेशकश करेगी। इतना ही नहीं इस जमा पर टैक्स में छूट मिलेगी। महिलाओं के लिए यह अपनी तरह की पहली स्कीम है।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए नए ऐलान

इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों के लिए 15 लाख तक की लिमिट को बढ़ाकर 30 लाख करने का ऐलान किया गया है। वहीं, वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख करने का ऐलान किया गया है।

और पढ़ें:

Budget 2023: एनिमिया को 2047 तक करेंगे खत्म,157 नर्सिंग कॉलेज बनाए जाएंगे

लाल बहीखाता के साथ लाल साड़ी में नजर आईं निर्मला सीतारमण, देखें उनके 5 बजट के LOOKS

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit