Budget 2023: हेल्थ सेक्टर में बड़ी घोषणा, 2047 तक इस बीमारी से देश को मिलेगा छुटकारा

Union Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आम बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने बजट में हेल्‍थ सेक्‍टर (Health sector) के कई घोषणाएं कीं।

हेल्थ डेस्क. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) संसद में वर्ष 2023-24 (Union Budget 2023) के लिए बजट पेश किया। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यस्था सही रास्ते पर है। देश उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ रहा है। हम एक समृद्ध और समावेशी भारत की कल्पना करते हैं जिसमें वृद्धि का लाभ सभी तक पहुंचे। उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों के लिए कई ऐलान किए। वहींउन्होंने हेल्थ सेक्टर के लिए कई घोषणा की। उन्होंने हेल्थ सेक्टर में निजी भागदारी को बढ़ावा देने की बात कहीं।

नए नर्सिंग कॉलेज की स्थापना

Latest Videos

निर्मला सीतारमण ने नए 157 नर्सिंग कॉलेज (Nursing Colleges) स्थापित करने का ऐलान किया। 2014 के बाद स्थापित मौजूदा 157 नए मेडिकल कॉलेजों के लोकेशन पर 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे।

एनीमिया मुक्त बनेगा भारत 

इसके साथ ही एनीमिया मुक्त भारत का लक्ष्य रखा गया है। 2047 तक एनीमिया मुक्त भारत बनाने के लिए कई कार्यक्रम स्थापित किए जाएंगे।सिकल सेल एनीमिया मिशन (Sickle Cell Anaemia Elimination Mission) के तहत 0-40 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों की स्क्रीनिंग और काउंसलिंग काम केंद्र सरकार और राज्य सरकार की भागीदारी के साथ किया जाएगा। 

हेल्थ सेक्टर में मुख्य घोषणाएं

157 नए नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की जाएगी।

एनीमिया मुक्त भारत बनाने की दिशा में काम।

फार्मास्युटिकल में शोध को बढ़ावा देने के लिये नया कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।

चिकित्सा उपकरणों के लिए शुरू किया जाएगा नया पाठ्यक्रम।

आईसीएमआर की संख्या बढ़ाई जाएगी।

फार्मा में नवाचार के लिए नया प्रावधान शुरू किया जाएगा।

चिकित्सा क्षेत्र में निजी निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा।

एंबुलेंसों को बदलने के लिए सहायता दी जाएगी।

कोरोना वैक्सीन में ऐतिहासिक रिकॉर्ड

निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बताया कि देश ने कोरोना वैक्सीन लगाने में भी ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया।102 करोड़ लोगों को 220 करोड़ डोज लगाए गए। जिसमें इसमें पहली, दूसरी और प्रिकॉशन डोज शामिल हैं।

Union Budget 2023 : डिजीलॉकर-आधार बनेंगे पहचान, नेचुरल फॉर्मिंग को बढ़ावा, कृषि योग्य जमीन के लिए पीएम प्रणाम योजना

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts