Nasal Covid 19 Vaccine: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कितनी फायदेमंद हैं कोरोना नेजल वैक्सीन?

Published : Jun 02, 2025, 05:39 PM ISTUpdated : Jun 02, 2025, 05:41 PM IST
nasal vaccine do's and don'ts

सार

Nasal Covid-19 Vaccine: iNCOVACC नाक से दी जाने वाली बूस्टर डोज है जो इम्यूनिटी बढ़ाकर कोरोना संक्रमण से बचाती है। जानिए इसकी कीमत, तरीका और असर।

Nasal Covid 19 Vaccine: देशभर में एकबार फिर से कोरोना की लहर अपना रूप दिखा रही है। साल2022 में बायोटेक की नेजल वैक्सीन को मंजूरी दी गई थी। वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर दिया गया था। साथ ही कुछ लोगों को नेजल वैक्सीन भी दी गई थी। नेजल कोविड वैक्सीन iNCOVACC को पहले BBV154 नाम दिया गया था। नेजल वैक्सीन को भारत के ड्रग कंटोलर जनरल DCGI ने भारत बायोटेक की इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन मार्केट में मौजूद है।

कितनी है नेजल वैक्सीन की कीमत

नेजल कोविड वैक्सीन की कीमत 800 रु तक है। iNCOVACC वैक्सीन को आप कोविन ऐप में उपलब्ध है। इंट्रानेजल वैक्सीन स्टोरेज के लिए 2 से 8 डिग्री सेल्सियस तक स्थिर रहता है। नेजल वैक्सीन आसानी से ली जा सकती है इसलिए लोगों के बीच खूब पॉपुलर रही है। 

कैसे दी जाती है कोरोना की नेजल वैक्सीन?

कोरोना की नेजल वैक्सीन स्प्रे की मदद से नाक में दी जाती है। नेजल वैक्सीन नाक में देना बेहद आसान होता है। नेजल वैक्सीन लेते ही इम्यूनिटी डेवलेप हो जाती है और कोरोना के इंफेक्शन से बचने में मदद मिलती है।

लोगों के मन में अक्सर सवाल आता है कि क्या अन्य वैक्सीन के कंपेयर में क्या कोरोना की नेजल वैक्सीन असरदार है? कंपनी ने लोगों को वैक्सीन बूस्टर डोज के तौर पर दी थी। जानकारी के अनुसार लोगों पर कोरोना वैक्सीन का अच्छा असर हुआ था। लोगों में कोरोना के खिलाफ अच्छी इम्यूनिटी डेवलेप हुई थी। ऐसा करने से कोरोना संक्रमण का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है।

अगर आप कोरोना की वैक्सीन लगवा चुके हैं तो सुरक्षा की दृष्टि से बूस्टर डोज लगवा सकते हैं। नेजल स्प्रे लेने से पहने डॉक्टर से इस संंबंध में बात करें। स्प्रे लेने से न सिर्फ इम्यूनिटी डेवलप होगी बल्कि कोरोना का खतरा भी काफी हद तक कम हो जाएगा। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव
Carrort Juice: सेहत को मिलेगा तगड़ा फायदा, जब हर सुबह गाजर के जूस में मिलाकर पिएंगे ये चीजें