बच्चों की सर्दी एक रात में हो जाएगी छूमंतर, बस इस तरह घर पर बनाएं होममेड विक्स

क्या आप भी सर्दी से बचने के लिए बाजार से विक्स लेकर आते हैं और इसे अपनी नाक और छाती पर लगाते हैं? तो आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप घर पर 3 चीजों से ही बाजार से बेहतर विक्स बना सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क: सर्दियों के दिनों में बच्चे क्या बड़े सभी कोल्ड, कफ और फीवर से परेशान हो जाते हैं और इससे बचने के लिए डॉक्टर के चक्कर लगाते रहते हैं या कुछ लोग बाजार की विक्स लेकर इसे नाक, छाती और हाथ पैर पर लगाते हैं। लेकिन अगर आप नेचुरली अपनी सर्दी, खांसी को कम करना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं कि कैसे आप घर पर ही विक्स बना सकते हैं और बिना किसी डर के 6 महीने के बच्चे से लेकर 60 साल के बुजुर्ग तक को लगा सकते हैं...

घर पर बनाएं विक्स

Latest Videos

इंस्टाग्राम पर comfymeal नाम से बने पेज पर होममेड विक्स बनाने का तरीका शेयर किया गया है। इस वीडियो में बताया गया है कि एक पैन में पहले दो बड़े चम्मच घी ले लें। इसमें 10 से 15 कपूर डालें और दो चुटकी सेंधा नमक डालकर इसे अच्छी तरह से मिला लें। इसे हमें तब तक पकाना है जब तक की घी में से तेज धुंआ ना निकलने लगे। जब घी में से धुआं निकलने लगे तो उस समय गैस को बंद करके इसे ढक कर ठंडा होने दें। इसके बाद इसे एक कांच के कंटेनर में भरकर स्टोर कर लें। यह होममेड विक्स सर्दी, खांसी, जुकाम से बचाने में मदद करती है। सोशल मीडिया पर होममेड विक्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और सवा लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं।

 

 

कैसे करें होममेड विक्स का इस्तेमाल

इस होममेड विक्स का इस्तेमाल आप बच्चों से लेकर बड़ों तक को कर सकते हैं। बच्चों की नाक में, छाती पर, हाथ में और पैर के तलवे पर इस विक्स को लगाए और रात भर के लिए छोड़ दें। इससे सर्दी, खांसी और जुकाम की समस्या काफी हद तक एक ही रात में काम हो जाती है। इतना ही नहीं आप इस विक्स को 1 महीने तक स्टोर करके रख सकते हैं। तो अगर आप भी घर पर ही विक्स बनाना चाहते हैं तो आज ही इस होममेड विक्स को ट्राई करें।

और पढ़ें- सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर से जानें 5 सुपर फूड्स जो सर्दियों में इम्यूनिटी को करते हैं बूस्ट

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा...' इशारों-इशारों में PM Modi ने केजरीवाल पर कसा सबसे बड़ा तंज
Mahakumbh 2025: चल रहीं थी महाकुंभ की महा तैयारियां! सुरक्षा की चिंता में प्रयागराज पहुंचे DGP
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 144 साल बाद बन रहा ये खास संयोग, इतिहास रचा जाएगा
Mahakumbh 2025: रोज 10 कप चाय और बाइक राइडिंग के शौकीन है 'चाय वाले बाबा', 41 साल से जारी मौन व्रत
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS