Weight Loss Secret: 18 किलो वजन घटाने के 4 सीक्रेट्स

युवती ने पोस्ट में बताया कि उसने 11 महीनों में 18 किलो वजन कम किया। वह कहती है कि वजन कम करने के लिए धैर्य सबसे जरूरी है। 

जिन लोगों ने वजन कम किया है, उनके वजन घटाने के टिप्स जानने में आपको बहुत रुचि होगी। मैडी से नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक युवती ने ऐसा ही एक वजन घटाने का सीक्रेट शेयर किया है। युवती ने अपनी पोस्ट में बताया है कि चार चीजों से वजन कम किया जा सकता है।

युवती ने पोस्ट में बताया कि उसने 11 महीनों में 18 किलो वजन कम किया। उन्होंने पोस्ट में यह भी बताया कि पौष्टिक आहार, व्यायाम और मानसिक स्वास्थ्य ने वजन कम करने में कितनी मदद की। युवती कहती है कि सही मानसिकता और दिनचर्या के साथ धीरे-धीरे और स्थायी रूप से वजन कम किया जा सकता है।

Latest Videos

पहला

मांसपेशियों के विकास और मेटाबॉलिज्म बढ़ाने के लिए नियमित रूप से कार्डियो एक्सरसाइज करती थी। कार्डियो एक्सरसाइज करने से कैलोरी बर्न करने और संपूर्ण फिटनेस को बेहतर बनाने में मदद मिलती है।

दूसरा

उन्होंने पोस्ट में बताया कि वह रोजाना तीन लीटर पानी पीती थीं। पानी पीने से पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस होता है। इससे कम खाना खाने और कम कैलोरी लेने में मदद मिलती है। पानी पीने से भूख कम लगती है। 

तीसरा

80 प्रतिशत पौष्टिक आहार खाने से जरूरी विटामिन और मिनरल मिलते हैं। 20 प्रतिशत पसंदीदा खाने के लिए रखा। ऐसा करने से ज्यादा खाने की इच्छा कम होती है। 

चौथा

हर 10 दिन में तस्वीरें लेकर क्या-क्या बदलाव आए हैं, इसकी जांच करती थी। नियमित रूप से तस्वीरें लेने से शरीर में होने वाले बदलावों का पता चलता है और आत्मविश्वास बढ़ता है। वह कहती है कि वजन कम करने के लिए धैर्य सबसे जरूरी है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 में जाने से पहले देख लें 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें, बदला सा है नजारा
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
पोर्न स्टार को दिए पैसे, क्या है Hush Money केस? डोनाल्ड ट्रंप को मिल सकती है सजा
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS
महाकुंभ 2025 में गोवा जैसा रोमांच, जानें कहां और कैसे मिलेगा इस एडवेंचर का मजा । Mahakumbh 2025