2 यूट्रस और दोनों में पल रहे हैं बच्चे, 'लाखों में से एक'है ये अनोखी मां

32 साल के केल्सी हैचर का जन्म यूट्रस डिडेल्फ़िस या ड्यूल यूट्रस के साथ हुआ था। अब उनके दोनों यूट्रस में बच्चे पल रहे हैं और जल्द दो बच्चों की मां बनने जा रही हैं। ऐसा मामला लाखों में एक होता है।

 

हेल्थ डेस्क. अमेरिका में रहने वाली 32 साल की केल्सी हैचर (Kelsey Hatcher) के पास दो यूट्रस है। हैरानी की बात यह है कि उनके दोनों यूट्रस में बच्चे पल रहे हैं। दो यूट्रस होने की स्थिति को डिडेल्फ़िस कहा जाता है जो अपने आप में दुर्लभ है। उसपर से इस तरह की स्थिति "लाखों में से एक" होती है। खुद हैचर और उनके पति कालेब भी इसे लेकर शॉक्ड है कि ऐसा कैसे हो सकता है।

हैचर और उनके पति कालेब बताते हैं कि जब वो आठ हफ्ते की अल्ट्रासाउंड कराने गए तो उन्हें पता चला कि वह दो बच्चों की उम्मीद कर रही थी। उनकी मानें तो हैचर जन्म से ही गर्भाशय डिडेल्फ़िस या डबल गर्भाशय के साथ पैदा हुईं। जिसका अर्थ है कि वह दो गर्भाशय और दो गर्भाशय ग्रीवा उनके अंदर है। 3 बच्चों की मां ने "गुड मॉर्निंग अमेरिका" को बताया,'जब मुझे पहली बार पता चला, तो मैंने सोचा कि क्या मैं ऐसे किसी इंसान से संपर्क कर सकती हूं जो इस स्थिति से गुजरा हो। ये जानने के लिए कि उसका अनुभव क्या थे। लेकिन मुझे लगता है कि मैंने सिर्फ दो ही ऐसे मामले पढ़े हैं जिसमें पूरी तरह अलग गर्भाशय यानी यूट्रस में गर्भधारण हुआ था। ऐसा कोई मामला नहीं था जिससे मैं संपर्क कर सकती थी।

Latest Videos

कब पता चला डबल यूट्रस के बारे में

हैचर ने कहा कि उसे 17 साल की उम्र में पता चला कि उसके पास एक डबल यूट्रस है। तीन बार वो प्रेग्नेंट हो चुकी है, लेकिन एक ही यूट्रस में बच्चा था। तीनों बच्चे नॉर्मल तरीक से हुए। वो बताती है कि जब इस बार वो प्रेग्नेंट हुई तो आठ सप्ताह के अल्ट्रासाउंड कराने गई। वहां जब पहली बार अल्ट्रासाउंड हुआ तो नर्स से पूछा एक ही है ना। उसने कहा कि हां जिसे सुनकर मैं राहत की सांस ली। तभी नर्स ने कहा कि एक और यूट्रस है और उसमें भी बच्चा है। पहले तो मैं हैरान हुई और हंसती रही कि ये मजाक है। लेकिन बाद में बताया कि ये सच है। वहीं हैचर के पति ने बताया कि जब हैचर ने फोन करके बताया कि वो दो बच्चों की उम्मीद कर रही तो मेरी पहली प्रतिक्रिया थी कि मुझे नहीं पता कि इस बार क्या अलग हुआ, लेकिन यह अजीब है।

एक साथ कैसे हुआ दो गर्भधारण

हैचर की देखभाल करने वाले गायनो डेविस और डॉ. श्वेता पटेल ने कहा कि दोनों शिशुओं को भाई-बहन माना जाता है। उन्होंने बताया कि संभवतः ऐसा हुआ कि उसने अलग-अलग ओव्यूलेशन किया और प्रत्येक फैलोपियन ट्यूब में एक एग आया, जिसका अर्थ है कि प्रत्येक फैलोपियन ट्यूब के नीचे आ रहा है। इस दौरान स्पर्म दोनों एग को निषेचित किया और वो अपने अपने यूट्रस में चले गए।हैचर वर्तमान में लगभग 34 सप्ताह की गर्भवती है और उसकी 25 दिसंबर को उनकी डिलिवरी डेट है।

और पढ़ें:

हार्टअटैक ने नहीं इस 'साइलेंट किलर' बीमारी ने ली सुब्रत रॉय का जान

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता
Delhi Elecion 2025: अब तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को दिया जोर का झटका
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!