Allergy: शरीर में खलबली मजा देने वाली एलर्जी से क्या हो सकती है मौत?

Published : Jul 08, 2025, 02:30 PM ISTUpdated : Jul 08, 2025, 02:52 PM IST
Can allergy cause death

सार

World Allergy Day 2025: कुछ एलर्जी जानलेवा हो सकती हैं, जैसे एनाफिलैक्सिस। वर्ल्ड एलर्जी डे पर जानिए ऐसे खतरनाक लक्षण, कारण और ट्रीटमेंट जिससे समय रहते जान बचाई जा सके।

आमतौर पर एलर्जी की समस्या को साधारण समस्या माना जाता है। एलर्जी के लक्षण कुछ समय बाद अपने आप खत्म हो जाते हैं। एलर्जन (एलर्जी का कारण) के दोबारा वापस आने पर एलर्जी के लक्षण फिर दिखने लगते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ एलर्जी ऐसी भी होती है जो व्यक्ति की जान ले सकती हैं। जी हां! वर्ल्ड एलर्जी डे (World Allergy day 2025) पर आज हम आपको ऐसी एलर्जी के बारे में बताएंगे जिसके कारण व्यक्ति की जान भी जा सकती है। आइए जानते हैं कि आखिर कौन-सी एलर्जी जानलेवा हो सकती हैं और कैसे ऐसी स्थिति में खुद को बचाया जा सकता है। 

गंभीर एनाफिलैक्सिस एलर्जी (Anaphylaxis Allergy)

एनाफिलैक्सिस एलर्जी ऐसी एलर्जी है जिसका अगर व्यक्ति को तुरंत इलाज न मिल पाए तो व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो जाती है। एनाफिलैक्सिस एलर्जी होने पर व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत होती है साथ ही ब्लड प्रेशर बहुत कम हो जाता है। व्यक्ति की हार्ट रेट भी प्रभावित होती है और मौत का खतरा बढ़ जाता है। अगर तुरंत व्यक्ति को ट्रीटमेंट ना दिया जाए तो सांस भी रुक सकती है।

 एनाफिलैक्सिस एक एलर्जिक रिएक्शन है जो तेजी से शुरू होता है और शरीर के विभिन्न अंगों को प्रभावित करता है।एनाफिलैक्सिस एलर्जी होने पर व्यक्ति की त्वचा में लाल चकत्ते आ जाते हैं साथ ही उल्टी होने लगती है। सांस लेने में कठिनाई, घरघराहट या घुटन जैसा महसूस होने लगता है। इस एलर्जी को ट्रिगर करने का काम कोई फूड, कीट का डंक या कोई मेडिसिन हो सकती है। इसके कारण व्यक्ति में एलर्जी के लक्षण तेजी से दिखने लगते हैं। आईए जानते हैं अगर किसी व्यक्ति में एनाफिलैक्सिस एलर्जी के लक्षण दिख रहे हैं तो ऐसे में क्या ट्रीटमेंट दिया जाता है।

एनाफिलैक्सिस एलर्जी का उपचार क्या है? (Anaphylaxis Allergy treatment)

एलर्जी होने पर व्यक्ति को तुरंत ट्रीटमेंट की जरूरत होती है। डॉक्टर एलर्जी के उपचार के लिए एपिनेफ्रीन (एड्रेनालाईन) देते हैं। दवा का सेवन करने से बीमारी के लक्षण तुरंत कम होने लगते हैं। अगर व्यक्ति के पास यह दवा रखी है तो उसे तुरंत ले लेनी चाहिए और तुरंत डॉक्टर को कॉल करना चाहिए। अगर सही समय पर दवा मिल जाती है तो व्यक्ति को डरने की जरूरत नहीं है। दवा न होने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

गला, मुंह और पेट के लिए कितना फायदेमंद है नमक का पानी? जानिए नमक की सही मात्रा
Rosemary Oil: मात्र 3 चीजों से तैयार करें रोजमैरी ऑयल, सर्दियों में हेयरफॉल की होगी छुट्टी