
Effective Homeopathy Drugs: 10 अप्रैल को दुनिया भर में होम्योपैथी डे मनाया जाता है। होम्योपैथी दवाओं को वैकल्पिक चिकित्सा प्रणाली के रूप में अपनाया जाता है। एलोपैथी के साथ ही होम्योपैथी दवाओं का सेवन भी बड़े स्तर पर किया जाता है। कुछ होम्योपैथी दवाएं ऐसी होती हैं जो किसी खास बीमारी पर गहरा असर करती है और उसे जड़ से खत्म भी कर देती हैं। आईए जानते हैं किन बीमारियों पर होम्योपैथिक दवाओं की खास डिमांड रहती है।
जोड़ों में दर्द की समस्या एक नहीं बल्कि कई कारण से हो सकती है। हड्डी की चोट, ओस्टियोआर्थराइटिस हो या फिर रूमेटाइड आर्थराइटिस। जोड़ों की कंडीशन के कारण से सूजन के साथ कमजोरी और दर्द की समस्या होती है। अगर लंबे समय से जोड़ों में दर्द की समस्या है तो आप होम्योपैथिक दावाओं का सेवन कर सकते हैं। अर्निका मोंटाना, ब्रायोनिया अल्बा आदि होम्योपैथी दवाएं जोड़ों की अकड़न को दूर कर राहत पहुंचाती हैं।
बारिश के मौसम में सर्दी जुकाम या इन्फेक्शन की बीमारी को दूर भगाने के लिए होम्योपैथी दवाएं असरदार साबित होती है। अगर इनका बारिश के मौसम में सेवन किया जाए तो इंफेक्शन से बचने में मदद मिलती है। आप होम्योपैथिक डॉक्टर से इंफेक्शन और कोल्ड संबंधित दवाएं लेकर रख सकते हैं। कॉमन कोल्ड होम्योपैथी दवाओं में एकोनाइट (Aconite), नैट्रम म्यूर(Natrum Mur) आदि बहती नाक, सिरदर्द, फीवर आदि लक्षणों से राहत दिलाती है।
अगर आपको एलर्जी की समस्या है और अक्सर त्वचा में पित्ती की समस्या हो जाती है तो होम्योपैथी दवा का सेवन जरूर करें। साथ ही एक्जिमा, सोरायसिस जैसी स्किन कंडीशन में भी होम्योपैथी दवाओं का सेवन किया जाता है। अर्टिका यूरेन्स, कैलेंडुला ऑफिसिनेलिस आदि होम्योपैथी दवाएं स्किन कंडीशन के लिए इस्तेमाल की जाती हैं।
नोट- होम्योपैथी दवाओं का सेवन बिना डॉक्टर के परामर्श के नहीं करना चाहिए। आप डॉक्टर से बीमारी के बारे में बता कर ही दवा लें और निश्चित अवधि तक दवा का सेवन करें। इससे बीमारी में आपको लाभ पहुंचेगा।