हर साल 25 अप्रैल को विश्व स्तर पर लोगों को मलेरिया बीमारी से जागरूक करने के लिए विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। बड़े बच्चे और वयस्कों में मलेरिया की पहचान आसान है, लेकिन नवजात या फिर साल-दो साल के बच्चों में इसकी पहचान मुश्किल और गंभीर है। ऐसे में आज हम आपके साथ नवजात एवं छोटे बच्चों में मलेरिया के कुछ लक्षण बताएंगे, जो उन्हें इस गंभीर बीमारी से बचा सकती है।