
Effects of Tobacco on Body: रोजाना तंबाकू का सेवन करने से भले ही कुछ लोगों को राहत महसूस होती हो लेकिन ये शरीर के विभिन्न हिस्सों को प्रभावित करता है। जानिए तंबाकू कैसे धीरे-धीरे शरीर के ऑर्गन को खराब करने का काम करती है।
तंबाकू का सेवन करने से लंग्स पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इस कारण से COPD यानी क्रॉनिक पल्मोनरी डिसीज, अस्थमा, एंबीसेमा और क्रॉनिक ब्रोंकाइटिस की समस्या खड़ी हो जाती है। इस कारण से लंग कैंसर का खतरा दोगुना बढ़ जाता है।
तंबाकू में निकोटीन होता है। इस कारण से ब्लड वैसल्स सिकुड़ने लगती हैं। साथ ही ब्लड प्रेशर भी बढ़ जाता है। इस कारण से हार्ट डिसीज होने का खतरा बढ़ जाता है। अगर लगातार लंबे समय तक स्मोकिंग की जाए तो आगे ब्लड क्लॉट की समस्या हो सकती है।
तंबाकू का सेवन करने से न सिर्फ सेंट्रल नर्वस सिस्टम डैमेज होता है बल्कि ब्लड प्रेशर भी तेजी से बढ़ जाता है। ब्रेन को हेल्दी रखना है तो स्मोकिंग पूरी तरह से छोड़नी चाहिए। नर्वस सिस्टम डैमेज होने से व्यक्ति का सेंस खराब होने लगता है और फसे सही या गलत की समझ अधिक नहीं रहती।
डायजेस्टिव सिस्टम में बुरा प्रभाव भी तंबाकू डालती है। डायजेस्टिव सिस्टम में अल्सर के साथ ही कोलन, स्टमक कैंसर आदि का खतरा अधिक बढ़ जाता है। अगर आप लंबे समय से स्मोकिंग कर रहे हैं तो आपको स्मोकिंग छोड़ देनी चाहिए ताकि भविष्य में होने वाले खरते को रोका जा सके।
अगर महिला या पुरुष अधिक मात्रा में स्मोकिंग करते हैं तो उनका रिप्रोडक्टिव सिस्टम खराब होना शुरू हो जाता है। पुरुषों की स्पर्म क्वालिटी खराब होने लगती है। वहीं महिलाओं के एग पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है।