World No Tobacco Day 2025: जरा संभलकर! शरीर के इन 4 बॉडी पार्ट्स को खराब करता है तंबाकू

Published : May 31, 2025, 10:59 AM IST
World No Tobacco Day

सार

World No Tobacco Day 2025: तंबाकू का सेवन शरीर के हर हिस्से को नुकसान पहुंचाता है। जानिए कैसे तंबाकू लंग्स, दिल, नर्वस सिस्टम, डाइजेस्टिव और रिप्रोडक्टिव हेल्थ को धीरे-धीरे खराब करता है।

Effects of Tobacco on Body: रोजाना तंबाकू का सेवन करने से भले ही कुछ लोगों को राहत महसूस होती हो लेकिन ये शरीर के विभिन्न हिस्सों को प्रभावित करता है। जानिए तंबाकू कैसे धीरे-धीरे शरीर के ऑर्गन को खराब करने का काम करती है।

तंबाकू से होती है फेफड़ों की भयंकर बीमारी

तंबाकू का सेवन करने से लंग्स पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इस कारण से COPD यानी क्रॉनिक पल्मोनरी डिसीज, अस्थमा, एंबीसेमा और क्रॉनिक ब्रोंकाइटिस की समस्या खड़ी हो जाती है। इस कारण से लंग कैंसर का खतरा दोगुना बढ़ जाता है।

हार्ट एंड ब्लड वैसल्स 

तंबाकू में निकोटीन होता है। इस कारण से ब्लड वैसल्स सिकुड़ने लगती हैं। साथ ही ब्लड प्रेशर भी बढ़ जाता है। इस कारण से हार्ट डिसीज होने का खतरा बढ़ जाता है। अगर लगातार लंबे समय तक स्मोकिंग की जाए तो आगे ब्लड क्लॉट की समस्या हो सकती है। 

तंबाकू नर्वस सिस्टम करता है डैमेज

तंबाकू का सेवन करने से न सिर्फ सेंट्रल नर्वस सिस्टम डैमेज होता है बल्कि ब्लड प्रेशर भी तेजी से बढ़ जाता है। ब्रेन को हेल्दी रखना है तो स्मोकिंग पूरी तरह से छोड़नी चाहिए। नर्वस सिस्टम डैमेज होने से व्यक्ति का सेंस खराब होने लगता है और फसे सही या गलत की समझ अधिक नहीं रहती।

डायजेस्टिव सिस्टम पर बुरा प्रभाव

डायजेस्टिव सिस्टम में बुरा प्रभाव भी तंबाकू डालती है। डायजेस्टिव सिस्टम में अल्सर के साथ ही कोलन, स्टमक कैंसर आदि का खतरा अधिक बढ़ जाता है। अगर आप लंबे समय से स्मोकिंग कर रहे हैं तो आपको स्मोकिंग छोड़ देनी चाहिए ताकि भविष्य में होने वाले खरते को रोका जा सके। 

रिप्रोडक्टिव सिस्टम होता है प्रभावित

अगर महिला या पुरुष अधिक मात्रा में स्मोकिंग करते हैं तो उनका रिप्रोडक्टिव सिस्टम खराब होना शुरू हो जाता है। पुरुषों की स्पर्म क्वालिटी खराब होने लगती है। वहीं महिलाओं के एग पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

गला, मुंह और पेट के लिए कितना फायदेमंद है नमक का पानी? जानिए नमक की सही मात्रा
Rosemary Oil: मात्र 3 चीजों से तैयार करें रोजमैरी ऑयल, सर्दियों में हेयरफॉल की होगी छुट्टी