मुंह और हाथ को व्यस्त रखें
जब भी सिगरेट पीने का मन करे, कुछ हेल्दी खाएं , जैसे गाजर, खीरा, ड्राई फ्रूट्स या च्युइंग गम। इससे ध्यान बंटता है और तलब धीरे-धीरे घटती है। बाजार में कई तरह के च्युइंग भी आ गए हैं जिसे चबाने से सिगरेट या गुटखे की तलब नहीं होती है। डॉक्टर की सलाह पर आप इसे खरीद कर अपने पास रख सकते हैं।