आज के समय में योग और जिम दोनों बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रहा है। बहुत से सेलेब्स हैं जो योग करते हैं तो वहीं बहुत से जिम जाते हैं। ऐसे भी बहुत से सेलेब्स हैं, जो जिम और योगा दोनों करते हैं, इनमें शिल्पा शेट्टी और मलाइका अरोरा हैं, दोनों ही एक्ट्रेस अपनी बॉडी, फिगर और योग के लिए पॉपुलर हैं। बता दें 21 जून को हर साल विश्व स्तर पर योग दिवस मनाता है, ऐसे में आज हम आपको योग और जिम दोनों के बीच क्या अंतर है और दोनों में कौन ज्यादा असरदार है, तो चलिए इस लेख में जानते हैं।