Weight Loss: इस सिंगर ने 6 महीने में कम किए थे 45 kg वजन, 3 बच्चों की मां ने वेट लॉस के लिए किया था 1 काम

Published : Jul 13, 2022, 05:31 PM ISTUpdated : Jul 13, 2022, 06:56 PM IST
Weight Loss: इस सिंगर ने 6 महीने में कम किए थे 45 kg वजन, 3 बच्चों की मां ने वेट लॉस के लिए किया था 1 काम

सार

हॉलीवुड स्टार जेसिका सिम्पसन तीन बच्चों की मां होने के बाद भी यंग दिखती हैं। परफेक्ट फिगर रखने वाली सिंगर काफी मोटी थी। लेकिन उन्होंने लाइफस्टाइल में बदलाव करके छह महीने में 100 पाउंड यानी 45 किलो वजन कम किया।

लाइफस्टाइल डेस्क. हॉलीवुड स्टार जेसिका सिम्पसन (Jessica Simpson) किसी पहचान की मोहताज नहीं है।वो एक्ट्रेस-सिंगर होने के साथ-साथ बिजनेसवुमन हैं। इन सबके अलावा वो तीन बच्चों की मां हैं। सबसे अहम 41 साल की उम्र में भी वो काफी खूबसूरत और फिट हैं। जेसिका एक दो बार नहीं बल्कि तीन बार वजन कम करके हर किसी को फिट रहने की प्रेरणा दी हैं।

बेटी के जन्म के बाद जेसिका हो गई थी ओवरवेट

सिंगर जेसिका की जब तीसरी बेटी बर्डी मे के होने के बाद उनका वजन काफी बढ़ गया था। लेकिन उन्होंने छह महीने में 100 पाउंड यानी 45 किलो वजन कम किया। इसके लिए वो काफी खुशी महसूस करती हैं। वजन कम कराने का श्रेय एक्ट्रेस अपने ट्रेनर को देती हैं।हार्ले पास्टर्नक जेसिका के पर्सनल ट्रेनर हैं। आइए जानते हैं उन्होंने अदाकारा का वजन कैसे कम कराया।

हर दिन जेसिका 14 हजार कदम चलती थी 

वो बताते हैं कि जेसिका का वजन कम करने के लिए उन्हें चलने पर फोकस करने के लिए कहा। हर दिन जेसिका को 14,000 कदम चलने को कहा। एक्ट्रेस ने हर दिन 6,000 कदम से चलना शुरू किया और कुछ दिनों में 14 हजार पर पहुंच गईं। वो सितंबर 2019 से वेट लॉस पर काम शुरू किया और छह महीने में वजन कम करके दिखाया। जेसिका के वजन कम करने में सबसे ज्यादा वॉक ने फायदा पहुंचाया।

दिन में 3 बार प्रोटीन युक्त डाइट लेती थी जेसिका

इसके अलावा सिम्पसन दिन में तीन बार खाना खाती थी। जिसमें वो प्रोटीन युक्त फूड लेती थीं। वो बादाम को स्नैक्स के तौर पर खाती थीं। इसके अलावा उन्हें कभी कुछ खाने का मन करता था तो वो लेती थी। क्योंकि वजन कम करने की जर्नी में मानसिक शांति भी जरूरी होता है। 

नींद नहीं तो वजन नहीं होगा कम

पास्टर्नक ने जेसिका को अच्छी नींद लेने की भी सलाह दी। हर दिन अदाकारा को 7 से 8 घंटे नींद लेने को कहा। जिसे उन्होंने पालन किया। वजन घटाने के दौरान अगर पर्याप्त नींद नहीं लेते हैं तो फिर आप अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाएंगे। वेट लॉस जर्नी में नींद बहुत ज्यादा जरूरी होती है।

और पढ़ें:

कौन है शिनाता चौहान जिसकी हर तरह है चर्चे, खूबसूरती में हीरोइनों कड़ी टक्कर देती है यूपी की ये बेटी

एयरपोर्ट पर मच कई खलबली जब बिकिनी में पहुंची महिला, Video देख लोग बोले-कम से कम मास्क तो पहना

PREV

Recommended Stories

कड़ाके की ठंड में भूल जाएंगे हीटर, इन ट्रिक्स से मिनटों में गर्म होगा कमरा, बिल आएगी ज़ीरो
2025 में ये 30+ बेबी नेम रहें बेहद पॉपुलर, देखें लिस्ट और जानें इनका अर्थ