10GM Chandbali Earrings की 5 डिजाइन, सोने की महंगाई में 14KT में मिलेगी सुंदरता+मजबूती

Published : Jan 24, 2026, 05:54 PM IST
Traditional chandbali earrings

सार

Chandbali Earring Design: सोने की महंगाई में 10 ग्राम 14KT चांदबाली इयररिंग्स हैं बजट और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन। देखें ट्रेडिशनल से लेकर एंटिक पॉलिश जैसी 5 खूबसूरत डिजाइन, जो देंगी सुंदरता और मजबूती दोनों।

Chandbali Earring Design: सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं और ऐसे समय में भारी-भरकम ज्वेलरी खरीदना हर किसी के लिए बजट फ्रेंडली नहीं रहा। लेकिन अगर आप ट्रेडिशनल लुक, रॉयल फील और बजट- तीनों का बैलेंस चाहती हैं, तो 10 ग्राम के 14KT चांदबाली इयररिंग्स बेस्ट है। 14 कैरेट गोल्ड में बने ये इयररिंग्स न सिर्फ कीमत में किफायती होते हैं, बल्कि मजबूती और डेली वियर के लिहाज से भी ज्यादा मजबूत है। 10 ग्राम गोल्ड में ये आसानी से बन जाता है और पहनने में आरामदायक होता है।

कॉइन स्टाइल चांदबाली

कॉइन चांदबाली की ये फैंसी डिजाइन एवरग्रीन पीस है, जो आज ही नहीं सौ साल बाद भी पसंद की डाएगी। इयररिंग्स की ये डिजाइन शादी में देने के लिए भी बहुत खास है। इसे आप 10 ग्राम गोल्ड के अंदर बनवा सकती हैं।

लक्ष्मी चांदबाली डिजाइन

टेंपल या साउथ इंडियन स्टाइल में तैयार ये लक्ष्मी चांदबाली 10 ग्राम गोल्ड में आराम से बन जाएगी। शगुन फलदान हो या फिर शादी में देने के लिए गिफ्ट, चांदबाली की ये डिजाइन दुल्हन या फिर पहनने वाली महिला के लिए मां लक्ष्मी के आशीर्वाद स्वरूप है।

एंटीक पॉलिश चांदबाली

एंटीक पॉलिश के साथ चांदबाली की ये डिजाइन इन दिनों काफी ज्यादा ट्रेंड में है। इस तरह की ट्रेंडी चांदबाली कानों को भारी और हैवी लुक देती हैं। इस तरह की इयररिंग 10 ग्राम में बनने के कारण काफी लाइट वेट और ट्रेंडी है।

साउथ इंडियन टेंपल चांदबाली

साउथ इंडियन टेंपल चांदबाली की ये डिजाइन सिर्फ साउथ इंडियन लड़कियों के लिए है, बल्कि ये हर उन लड़कियों के लिए है, जिन्हे ट्रेडिशनल और क्लासी जूलरी पहनना पसंद है।

इसे भी पढ़ें- Polki Earring: मुंह दिखाई में बहू को दें एवरग्रीन पोल्की इयररिंग, न ट्रेंड खत्म होगी न फैशन

जड़ाऊ चांद बाली डिजाइन

ऑल टाइम फेवरेट और सदाबहार जूलरी की ये डिजाइन आज ही नहीं सालों पुरानी है। जड़ाऊ स्टोन वाली चांदबाली की ये डिजाइन देखने में सिंपल, सोबर लेकिन इसके जड़ाऊ स्टोन कानों पर शाइन मारते हैं। अगर आपको हैवी और खूबसूरत चांदबाली चाहिए लेकिन लाइट वेट के साथ हैवी लुक में हो तो आप इस तरह की जड़ाऊ चांदबाली को ले सकती हैं, जो 10 ग्राम में बन जाती है।

इसे भी पढ़ें- 4Gm सुई धागा में कान दिखेगा भरा-भरा, चुनें 5 मजबूत डिजाइन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

भांजी की पैदाइश में मामा लुटाए प्यार, मिलनी पर दें 5 14KT Mini Stud
मामाजी भात में दें ये टेंपल ज्वेलरी इयररिंग, ससुराल में भांजी की होगी वाहवाही