Polki Earring Design for New Bahu: शादी में बहूरानी को देना चाहती हैं कुछ खास और एवरग्रीन गिफ्ट तो हम लाए हैं पोल्की इयररिंग की कुछ शानदार और फैंसी डिजाइन जो न सिर्फ देखने में सुंदर है, बल्की पहनने के बाद कानों की सुंदरता भी बढ़ाएगी।
Polki Earring Idea: शादियों का सीजन चल रहा है और ऐसे में अगर आपको अपनी बहुरानी को मुंह दिखाई में देना चाहती हैं कुछ यूनिक, स्टाइलिश और एवरग्रीन तौहफा, तो आप ये पोल्की इयररिंग के शानदार डिजाइन ले सकती हैं। यहां हम झुमका से लेकर चांदबाली और टॉप्स तक कई सुंदर डिजाइन लाए हैं, जो आपकी बहुरानी को एक नजर में पसंद आएगी।
पोल्की पासा इयररिंग

नई बहू को कुछ वजनदार और खूबसूरत डिजाइन में इयररिंग देना चाहती हैं, तो इस तरह पोल्की कारीगरी से सजी खूबसूरत पासा इयररिंग गिफ्ट कर सकती हैं। मुंह दिखाई में आपकी बहू के रूप की और पासा की खूब तारीफ होने वाली है। पासा इयररिंग कानों पर बहुत सुंदर लगती है, और ये डिजाइन एवरग्रीन है, जो न कल पुरानी थी और न दस साल बाद पुरानी या ओल्ड फैशन लगेगी।
इसे भी पढ़ें- सोने से कम में खरीदें 7 पोल्की हार, दिवाली में बढ़ाएं बहू-बेटी का मान
पोल्की चांदबाली

पोल्की में चांदबाली की ये डिजाइन देखने में इतनी प्यारी है, न जाने पहनने के बाद आपकी बहू को चांद ही न बना दे। चांद बाली में बहुत ही सुंदर स्टोन और बीड्स का काम है, जो इसकी सुंदरता में चार चांद लगा रही है। इस तरह की डिजाइन ढूंढने पर आसानी से नहीं मिलती और मिल भी जाए तो ऑडर में बनती है।
पोल्की टॉप्स

ज्यादा का बजट नहीं है, लेकिन देना चाहती हैं कुछ यूनिक और ग्लैमरस तो आप इस तरह अपनी लाडो बहुरानी को मुंह दिखाई के वक्त पोल्की टॉप्स की सुंदर डिजाइन दे सकती हैं। पोल्की टॉप्स की ये डिजाइन आपको कुंदन स्टोन के साथ मिल जाएगी, साथ ही दूसरी डिजाइन में मीनाकारी का भी खूबसूरत काम हुआ है, जो इसे सुंदर बना रहा है।
इसे भी पढ़ें- हाथ छू-छूकर पूछेंगी रिश्तेदार, 1k में खरीदें गोल्ड प्लेटेड कंगन के सुंदर डिजाइन
पोल्की झुमका

बहुरानी को कुछ ऐसा देना चाहती हैं जो भारी भी लगे और बजट में भी आ जाए तो आप इस तरह की सुंदर पोल्की झुमका दे सकती हैं। ये डिजाइन सुंदर ही नहीं बल्कि लग्जरी और क्लासी पीस है, जो कानों पर इतनी सुंदर लगेगी की नई दुल्हन की सुंदरता में चार चांद लग जाएगी। झुमका की ये डिजाइन गोल्ड से भी ज्यादा हैवी और स्टाइलिश लगने वाली पीस है, जो मुंह दिखाई के लिए परफेक्ट गिफ्ट है।
