Diy Handmade Tri Colour: 26 जनवरी के लिए ₹100 में घर पर बनाएं 5 ट्राई कलर हैंडमेड जूलरी—ईयररिंग्स, नेकपीस, ब्रेसलेट, हेयर गजरा और ब्रोच। आसान DIY आइडियाज से बिना शॉपिंग डिजाइनर जैसा फेस्टिव लुक पाएं।
Handmade Tricolor Jewelry: 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर हर कोई कुछ न कुछ ट्राई-कलर पहनना चाहता है- चाहे वो ड्रेस हो, दुपट्टा या फिर जूलरी। लेकिन हर साल नई जूलरी खरीदना न तो पॉकेट फ्रेंडली है और न ही जरूरी। अच्छी बात यह है कि आप सिर्फ ₹100 के अंदर घर पर ही ऐसी ट्राई-कलर हैंडमेड जूलरी बना सकती हैं, जो दिखने में बिल्कुल डिजाइनर लगेगी। ये जूलरी न सिर्फ स्टाइलिश होती है बल्कि बच्चों के स्कूल फंक्शन, ऑफिस सेलिब्रेशन और सोशल मीडिया रील्स के लिए भी परफेक्ट रहती है।
1. ट्राई कलर ईयररिंग्स
ऑरेंज, व्हाइट और ग्रीन चार्ट पेपर या फोम शीट लें।
छोटे सर्कल या पत्ती के शेप काटें और ऊपर से मोती या कुंदन चिपका दें।
ईयररिंग हुक ₹20–30 में मिल जाते हैं।
थोड़ी सी ग्लिटर लाइनिंग से ये बिल्कुल डिजाइनर लगते हैं।