2 Gram Gold Earring New Designs: बढ़ते सोने के दामों के बीच अब सिर्फ 2 ग्राम में भी शानदार गोल्ड इयररिंग्स बनवाएं। जानिए डेलीवियर के लिए मोती, नग और झुमकी स्टाइल में लेटेस्ट डिज़ाइन्स।
शादीशुदा महिलाएं हो या फिर सिंगल गर्ल्स डेली यूज के लिए सोने के इयररिंग्स (Gold Earrings) पहनना सभी को पसंद आता है। आप भी गोल्ड इयररिंग्स खरीदना चाह रही हैं लेकिन बजट+बढ़ता गोल्ड रेट परेशान कर रहा है तो लिमिट में रहते हुए 2 ग्राम में सोने के झालों की लेटेस्ट डिजाइन बनवाएं।
25
2 ग्राम गोल्ड इयररिंग्स डेली यूज
मैरिड वुमन सुईधागा और स्टड से हटरर मोती और नगों के साथ सोने के टॉप्स डिजाइन बनवाएं। ये बहुत खूबसूरत लुक देता है। वैसे तो ये डिजाइन बहुत भारी दिख रही हैं लेकिन हुबहू डिजाइन आप 2 ग्राम में भी बनवा सकती हैं। ये सूट-साड़ी, डेलीवियर से लेकर आप पार्टी-फंक्शन में भी कैरी करें।
35
2 ग्राम गोल्ड इयररिंग्स न्यू डिजाइन
चेहरे को भड़कीला और स्टाइलिश दिखाना चाहती हैं तो लॉन्ग लेयर्ड पर ऐसी गोल्ड इयररिंग्स बहुत गॉर्जियस लुक देंगे। ऐसे इयररिंग्स मैरिड और वर्किंग वुमन पर खिलेंगे। आप इसे ऑर्डर करके बनवाएं। या फिर सुनार की दुकान से मिलती-जुलती डिजाइन खरीदें।
झुमकी बनवाना थोड़ा महंगा पड़ सकता है। ऐसे में आप इस डिजाइन को कॉपी करते हुए 2 ग्राम के इयररिंग्स बनवा सकती हैं। ये शॉर्ट होने के साथ डेलीवियर के लिए बिल्कुल बेस्ट है।
55
2 ग्राम गोल्ड झुमका डिजाइन
अगर हैवी झुमका नहीं बनवा पा रही हैं तो आप लाइटवेट पर ऐसी झुमकी बनवाएं। ये 2-5 ग्राम में आराम से बन जाएगी। ऐसे इयररिंग्स उन महिलाओं के लिए बेस्ट हैं जो फंकी और मिनिमल लुक पसंद करती हैं।