हिंदू धर्म में महिला और पुरुष दोनों के पांव में सजते हैं। आजकल पुरुष पांव में कड़ा पायल नहीं पहनते लेकिन आज भी विद्वान और ज्ञानी पुरुष आज भी पाव में कड़ा पायल पहनते हैं, जिसके मनुष्य को आध्यात्मिक और वैज्ञानिक लाभ मिलते हैं। लेकिन बात करें मॉर्डन टाइम की तो यहां महिलाएं, लड़कियां और बच्चियां कड़ा पायल पहनती हैं। आजकल कड़ा पायल बहुत ट्रेंड में है, ऐसे में हम आपको कड़ा पायल के कुछ शानदार डिजाइन लाए हैं, जो आपके पांव की सुंदरता और रौनक को बढ़ाती है।