कम सोना ज्यादा मोती: 2 ग्राम गोल्ड में बनवा लें ये Pearl Choker Set

Published : Jun 10, 2025, 12:03 PM IST

Pearl choker set in 2 gram gold: चाँद से लेकर कुंदन तक, मोतियों से सजे चोकर सेट के नए डिज़ाइन देखें। दीपिका पादुकोण जैसे स्टाइलिश लुक पाएँ। सिंपल से लेकर हैवी डिज़ाइन, हर किसी के लिए कुछ न कुछ है!

PREV
16
चोकर सेट की लेटेस्ट डिजाइन

आजकल चोकर सेट का चलन बहुत ज्यादा है, जो इंडियन, वेस्टर्न, इंडो वेस्टर्न ड्रेस पर बहुत ही स्टाइलिश लगते हैं। आप 16 कैरेट गोल्ड में स्क्वायर पेंडेंट लेकर इसमें मल्टी लेयर पर्ल की माला अटैच करवा कर चोकर सेट बनवा सकती हैं।

26
राउंड गोल्ड पेंडेंट चोकर सेट

दीपिका पादुकोण की तरह आप राउंड शेप में एमराल्ड और डायमंड से जड़ा हुआ पेंडेंट ले सकती है, जिसके आजू-बाजू मल्टी लेयर मोतियों की स्ट्रिंग दी हुई है और उसके साथ उन्होंने सॉलिटेयर इयररिंग्स कैरी किए हैं।

36
सिंपल पर्ल चोकर सेट

सिंपल से पर्ल चोकर सेट में आप 4 लेयर मोती की माला लें। गोल्ड बेस में एमराल्ड स्टोन जड़ा हुआ पेंडेंट एड करवाएं, जिसमें एक बड़ा सा मोती का ड्रॉपलेट भी दिया हुआ है।

46
हाफ मून पेंडेंट डिजाइन चोकर सेट

1.5-2 ग्राम गोल्ड में आप इस तरीके का आप हॉफ मून शेप का जड़ाऊ पेंडेंट भी ले सकती हैं। जिसमें आजू-बाजू मल्टी लेयर मोतियों की माला है और नीचे लटकन दी हुई है।

56
रूबी कुंदन एमराल्ड चोकर सेट

रूबी कुंदन एमराल्ड जैसे खूबसूरत स्टोन से जड़ा हुआ मोती का चोकर सेट भी आप ले सकती हैं। जिसमें बीच में राउंड शेप कुंदन का पेंडेंट दिया हुआ है और नीचे मोती के ड्रॉपलेट है।

66
बारीक मोती और कुंदन का चोकर सेट

बारीक मोती की ढेर सारी लेयर्स लगवाकर आप राउंड शेप कुंदन और रूबी से जड़ा हुआ पेंडेंट भी ले सकती हैं, जो आपको हैवी और स्टाइलिश लुक देगा। 

Read more Photos on

Recommended Stories