10 Gram शगुन! चढ़ावे में बहू को दें Sleek Gold Set
Other Lifestyle Mar 23 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
भारी लॉकेट गोल्ड नेकलेस सेट
ये हार और सोने की चेन दोनों का काम करेगी। भारी लॉकेट वर्क में ऐसा पैटर्न खूब स्टाइलिश लगता है। आपका ज्यादा बजट है तो बहुरानी के लिए ऐसा स्मार्ट पीस बनवा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड चोकर नेकलेस स्टड सेट
आप इस तरह का प्योर गोल्ड चोकर नेकलेस स्टड सेट भी चुन सकती हैं। इसे पहनकर आपकी बहू की खूबसूरती बढ़ जाएगी। साथ ही जब ये सेट चढ़ावे में होगा तो हर किसी की नजर इसपर होगी।
Image credits: social media
Hindi
10 ग्राम नग नेकलेस+झुमकी
बहू और बिटिया को जड़ों से जोड़े रखने के लिए ट्रेडिशनल नेकलेस दें। ऐसे सेट आप 10 ग्राम गोल्ड में नग नेकलेस+झुमकी सेट में चुन सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
एमराल्ड टैसल्स गोल्ड सेट
ज्यादा बजट है तो 10 ग्राम में इस तरह का चेन में एमराल्ड टैसल्स गोल्ड नेकलेस सेट बन जाएगा। जहां नेकलेस में खूब सारे लटकन लॉकेट है। ये आपको हमेशा स्टाइलिश लुक देगा।
Image credits: social media
Hindi
लॉकेट पैटर्न गोल्ड नेकलेस सेट
10 ग्राम में आपको इस तरह के खूब स्टाइलिश गोल्ड नेकलेस मिल जाएंगे। इस नेकलेस के साथ लटकन ऐड कराकर आप इसे बेस्ट डिजाइन की तरह यूज कर सकती हैं।