ये हार और सोने की चेन दोनों का काम करेगी। भारी लॉकेट वर्क में ऐसा पैटर्न खूब स्टाइलिश लगता है। आपका ज्यादा बजट है तो बहुरानी के लिए ऐसा स्मार्ट पीस बनवा सकती हैं।
आप इस तरह का प्योर गोल्ड चोकर नेकलेस स्टड सेट भी चुन सकती हैं। इसे पहनकर आपकी बहू की खूबसूरती बढ़ जाएगी। साथ ही जब ये सेट चढ़ावे में होगा तो हर किसी की नजर इसपर होगी।
बहू और बिटिया को जड़ों से जोड़े रखने के लिए ट्रेडिशनल नेकलेस दें। ऐसे सेट आप 10 ग्राम गोल्ड में नग नेकलेस+झुमकी सेट में चुन सकती हैं।
ज्यादा बजट है तो 10 ग्राम में इस तरह का चेन में एमराल्ड टैसल्स गोल्ड नेकलेस सेट बन जाएगा। जहां नेकलेस में खूब सारे लटकन लॉकेट है। ये आपको हमेशा स्टाइलिश लुक देगा।
10 ग्राम में आपको इस तरह के खूब स्टाइलिश गोल्ड नेकलेस मिल जाएंगे। इस नेकलेस के साथ लटकन ऐड कराकर आप इसे बेस्ट डिजाइन की तरह यूज कर सकती हैं।