Hindi

मायके से ससुराल आए बहू, सास के लिए लाए गिफ्ट में जड़ाऊ कंगन, 7 डिजाइन

Hindi

1. मीनाकारी जड़ाऊ कंगन

जड़ाऊ कंगन इन दिनों काफी डिमांड में हैं। जड़ाऊ कंगन में मीनाकारी डिजाइन काफी पसंद की जा रही हैं। इस कंगन में लाल-हरे रं की मीनाकारी की हुई है, साथ ही सुंदर फूल की डिजाइन भी है।

Image credits: pinterest
Hindi

2. सफेद नग जड़े कंगन

सफेद नग लगे जड़ाऊ कंगन की भी काफी डिमांड में है। इस कंगन में अलग-अलग डिजाइन के सफेद नग लगे हैं, जिससे इसका लुक और शानदार दिख रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

3. प्रिंटेड डिजाइन कंगन

जड़ाऊ कंगन में प्रिंटेड डिजाइन भी ट्रेंड में है। इस कंगन में गुलाबी और हरे प्रिंट के गुलाब के फूल बने हैं। साथ ही बेले भी बनाई गई हैं। इन्हें भी लेडीज काफी पसंद कर रही हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

4. सफेद मोती जड़े कंगन

सफेद मोती जड़े गोल्डन जड़ाऊ कंगन महिलाओं की पहली पसंद है। इस कंगन में बड़े सफेद मोतियों के साथ छोटे-छोटे कुंदन भी लगे हैं। साथ ही गोल्डन मोती भी इसमें जड़े हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

5. रंग-बिरंगे नग जड़े कंगन

रंग-बिरंगे नग वाले जड़ाऊ कंगन हाउस वाइव्स सबसे ज्यादा पहनना पसंग कर रही हैं। इस कंगन में लाल, नीले, हरे, मजेंटा रंग के नग लगे हैं, जो इसकी खूबसूरती बढ़ा रहे हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

6. बारीक मोती जड़े कंगन

बारीक मोती जड़े जड़ाऊ कंगन लुक वाइज काफी ग्रेसफुल लगते हैं। इस कंगन में सफेद बारीक मोतियों से डिजाइन बनी है। बीच-बीच गोल्डन मोती से भी डिजाइन बनाई गई है।

Image credits: pinterest
Hindi

7. ट्रेडिशन डिजाइन कंगन

ट्रेडिशनल डिजाइन वाले जड़ाऊ कंगन लेडीज फेस्टिव सीजन में ज्यादा पहनना पसंद करती हैं। इस मेटैलिक गोल्डन कंगन में छोटे-छोटे हाथियों की डिजाइन बनी है, जिससे इसका लुक रॉयल दिख रहा है।

Image credits: pinterest

सौ तौला सोना सा चमकेगा तन, ट्राई करें Esha Kansara 8 साड़ी

मां दुर्गा के रंग में जाएं रंग, नवरात्रि के 9 दिन पहनें Red साड़ी

मन्नत से हुआ है घर में बेटे का जन्म, रखें शानदार नाम जिनके अर्थ हो खास

कंगना रनौत सी पहनें कानों में बाली, पाएं स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक