कंगना रनौत सी पहनें कानों में बाली, पाएं स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक
Hindi

कंगना रनौत सी पहनें कानों में बाली, पाएं स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक

झुमका डिजाइन इयररिंग्स
Hindi

झुमका डिजाइन इयररिंग्स

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सिल्क साड़ी के साथ खूबसूरत झुमका वियर किया है। आप भी इनकी तरह क्लासिक लुक चाहती हैं तो आप ऐसे झुमके सिल्क और बनारसी साड़ी के साथ भी वियर कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
चांद बाली इयररिंग्स
Hindi

चांद बाली इयररिंग्स

खूबसूरत अदाकारा रंगना रनौत सिंपल सी साड़ी पर चांद बाली इयररिंग्स कैरी किया है। इस लुक में उनके इयररिंग्स ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिया है। 

Image credits: pinterest
हैवी इयररिंग्स
Hindi

हैवी इयररिंग्स

अभिनेत्री कंगना रनौत ने इस तस्वीर में हैवी इयररिंग्स पहना है। मोतियों वाली ये इयररिंग्स बेहद खूबसूरत और रॉयल लुक दे रहा है। आप ऐसे इयररिंग्स लहंगे और साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्ड झुमका इयररिंग्स

कांजीवरम साड़ी के साथ कंगना रनौत ने गोल्ड झुमका वियर किया है। इसमें वो बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं। आप भी ऐसा लुक पाना चाहती हैं तो आप इनके स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पोल्की इयररिंग्स

कंगना रनौत ने न्यू ट्रेंड के साथ पोल्की इयररिंग्स वियर किया है। इसके साथ उन्होंने मैचिंग नेकलेस भी पहना है। जो उनके एथनिक लुक को रॉयल टच दे रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

फैंसी इयररिंग्स

कंगना रनौत ने हीरों वाला हार के साथ फैंसी इयररिंग्स भी पहना है। उनका ये सेट बेहद शानदार लुक दे रहा। आप इसे किसी भी रंग के लहंगे और साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं।

Image credits: pinterest

पायल से भी ज्यादा प्यारी आएगी झंकार, बनवाएं घुंगरू वाले 8 गोल्ड इयररिंग्स

50+ बेगम साहिबा लगेगी मॉडल, ईद पर पहनें Palazzo Saree

गले के हार नहीं कमर पर टिक जाएगी नजर, चुनें 300 रु वाले 6 कमरबंद ज्वेलरी

मां-बेटी अदल-बदल पहनें अंगूठी, चुनें एजस्टेबल Gold Ring