50+ बेगम साहिबा लगेगी मॉडल, ईद पर पहनें Palazzo Saree
Other Lifestyle Mar 22 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
फ्लोरल प्रिंट जॉर्जेट प्लाजो साड़ी
लाइटवेट साड़ी स्टाइल चाहती हैं तो इसे वियर करें। आप इस तरह की फ्लोरल प्रिंट जॉर्जेट प्लाजो साड़ी चुन सकती हैं इसे पहनकर आप बहुत ही कमाल की लगेंगी और ये आपके रूप को बदलकर रख देगी।
Image credits: pinterest
Hindi
एंब्रायडरी स्टाइल प्लाजो साड़ी
इस तरह की एंब्रायडरी स्टाइल प्लाजो साड़ी आपके रूप में स्वैग जोड़ेगी। इसे आप ईद और इफ्तार दोनों पार्टी में वियर कर सकती हैं। इसके साथ जूलरी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
Image credits: instagram
Hindi
लहरिया स्टाइल प्लाजो साड़ी
बहुत ही सुंदर डिजाइन चाहिए तो फिर ऐसी लहरिया स्टाइल प्लाजो साड़ी सेट चुनें। यह देखने में बहुत ही सुंदर लगेगी। साथ ही इसे फुल स्लीव ब्लाउज संग वियर करें।
Image credits: social media
Hindi
प्लेन प्लाजो साड़ी डिजाइन
मिनिमल लुक के साथ आप ऐसी प्लेन जॉर्जेट प्लाजो साड़ी चुनें। साथ में इसके साथ आप शर्ट या पेंप्लम टॉप का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ये आपको ईद पर खूब स्वैग देगी।
Image credits: Our own
Hindi
सीक्विन वर्क हैवी प्लाजो साड़ी
हैवी पैटर्न की तलाश में हैं तो आपको इस तरह की स्टाइलिश और डिजाइनर लुक वाली सीक्विन वर्क हैवी प्लाजो साड़ी चुननी चाहिए। इसके साथ फुल स्लीव ब्लाउज खूब जमेगा।
Image credits: social media
Hindi
प्लेन प्रिंटेड कॉटन प्लाजो साड़ी
इसे कम से कम वर्क और सिंगल लेस बॉर्डर में चुनें। आप इस तरह की सोबर लुक वाली प्लेन प्रिंटेड कॉटन प्लाजो साड़ी भी ऑप्शन में रख सकती हैं। ये गर्मी के लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकती है।
Image credits: instagram
Hindi
एंब्रायडर्ड बेल वर्क प्लाजो साड़ी
शॉर्ट ब्लाउज के साथ ही नहीं बल्कि कॉन्ट्रास्टिंग कलर के साथ ऐसी एंब्रायडर्ड बेल वर्क प्लाजो साड़ी को पहना जा सकता है। इसके साथ आप बन हेयरस्टाइल बनाकर लुक को इंहेंस करें।