पायल से भी प्यारी आएगी झंकार, बनवाएं घुंगरू वाले 8 गोल्ड इयररिंग्स
Other Lifestyle Mar 22 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
छोटे टॉप के साथ जुड़े घुंगरू
सोने के इस इयररिंग्स में छोटा सा टॉप लगा है और इसके नीचे बहुत सारे घुंगरू लगे हुए हैं। साड़ी और सूट पर इस तरह की इयररिंग्स फैंसी लुक देती है।
Image credits: pinterest
Hindi
लटकन घुंगरू इयररिंग्स विद कलरफुल स्टोन
लटकन घुंगरू इयररिंग्स भी काफी प्यारा लगता है। इस यूनिक इयररिंग्स को जब आप पहनकर निकलेंगी तो हर किसी की नजर आप पर होगी। 5 ग्राम के अंदर आप इस इयररिंग्स को खरीद सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
चांद बाली घुंगरू इयररिंग्स
चांद के आकार में इस इयररिंग्स को बनाया गया है। जिसके साथ कलरफुल मोर का डिजाइन भी जोड़ा गया है। ट्रेडिशनल के साथ-साथ इस तरह की इयररिंग्स मॉर्डन लुक भी देती है।
Image credits: pinterest
Hindi
घुंगरू लगा हुआ झुमका
घुंगरू लगा झुमका भी काफी खूबसूरत लगता है। हालांकि यह काफी हैवी होता है इसलिए इस तरह की इयररिंग्स बनाने में आपको काफी रुपए खर्च करने होंगे। पर एक बार इसे पहनकर आप रॉयल लुक देंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
टेंपल घुंगरू इयररिंग्स
लक्ष्मी मां की मूरत के साथ इस इयररिंग्स को डिजाइन किया गया है। जिसमें फ्लावर की डिटेलिंग हैं। इसके अलावा नीचे घुंगरू लगाया गया है।12 ग्राम में इस तरह की गोल्ड इयररिंग्स मिल जाएगी।
Image credits: pinterest
Hindi
मोर चांदबाली इयररिंग्स
मोर के साथ बने चांदबाली इयररिंग्स काफी प्यारा लगता है। इस इयररिंग्स में काफी डिटेलिंग है। जैसे लीफ पैटर्न एड किया गया है। नीचे गोल्ड मोती लगाया गया है। एथनिक आउटफिट पर खूब जचेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
घुंगरू इयररिंग्स प्राइस
घुंगरू इयररिंग्स आमतौर पर काफी हैवी होता है। 10-15 ग्राम में आप इस तरह की खूबसूरत इयररिंग्स ले सकती हैं। 50 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक आपको इस तरह की इयरिंग्स खरीद सकती हैं।