रेड कलर की तसर सिल्क साड़ी पहनकर आप एक अलग ही औरा क्रिएट कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी के कई वैराइटी आपको 2-3 हजार के अंदर मिल जाएंगी।
Image credits: esha kansara/instagram
Hindi
रॉयल ब्लू जॉर्जेट साड़ी
डीप वी नेक ब्लाउज के साथ टीवी एक्ट्रेस ईशा कंसारा ने रॉयल ब्लू जॉर्जेट साड़ी पहनी है। साड़ी के बॉर्डर पर लेस की डिटेलिंग है। इसके साथ ही खूबसूरत जंगल प्रिंट भी दिए गए हैं।
Image credits: esha kansara/instagram
Hindi
पिंक ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी
पिंक कलर की ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी वेडिंग फंक्शन या फिर पार्टी के लिए परफेक्ट ड्रेस है। ब्रालेट ब्लाउज के साथ इस तरह की साड़ी स्टाइल करके फैंसी लुक पा सकती हैं।
Image credits: esha kansara/instagram
Hindi
ईट कलर की कॉटन सिल्क साड़ी
अगर आपको एक सुशील महिला के किरदार में किसी जगह पर शामिल होना है तो फिर आप इस तरह की कॉटन सिल्क साड़ी ट्राई कर सकती हैं। उल्टा पल्लू की जगह सीधा पल्लू ट्राई करें।
Image credits: esha kansara/instagram
Hindi
पर्पल बनारसी सिल्क साड़ी
अगर आपको साड़ी एक विरासत के तौर पर रखनी है जिसे कभी भी पहनकर रॉयल लुक पाना है तो एक खूबसूरत बनारसी साड़ी अपने वार्डरोब में जरूर रखें। पर्पल कलर की बनारसी साड़ी फ्रेश लुक देती है।
Image credits: esha kansara/instagram
Hindi
हैवी स्टोन जड़ा जॉर्जेट साड़ी
लाल साड़ी में अदाकारा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। फंक्शन से लेकर कॉकटेल पार्टी में आप इस तरह की खूबसूरत साड़ी ट्राई कर सकती हैं। 3 हजार के अंदर आपको सेम पैटर्न की साड़ी आ जाएगी।
Image credits: esha kansara/instagram
Hindi
थ्री कलर साड़ी
रेड, ब्लैक एंड व्हाइट मिक्स साड़ी में आप क्लासिक लुक पा सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको 500-1000 रुपए के अंदर मिल जाएगी। वी नेक ब्लाउज के साथ आप इसे कैरी करें।