मां दुर्गा के रंग में जाएं रंग, नवरात्रि के 9 दिन पहनें Red साड़ी
Hindi

मां दुर्गा के रंग में जाएं रंग, नवरात्रि के 9 दिन पहनें Red साड़ी

रेड साटन साड़ी
Hindi

रेड साटन साड़ी

रेड कलर की साटन साड़ी में आप मां दुर्गा की उपासना कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको एलिगेंट लुक देती है। आप इसके साथ मैचिंग ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
फ्लोरल प्रिंट रेड साड़ी
Hindi

फ्लोरल प्रिंट रेड साड़ी

चैत्र नवरात्रि में अगर आप फ्रेश लुक चाहती हैं तो फ्लोरल प्रिंट रेड साड़ी ट्राई कर सकती हैं। ये काफी सुंदर लगती है। 1-2 हजार के अंदर आपको इस तरह की खूबसूरत साड़ी मिल जाएगी।

Image credits: pinterest
नेट की रोज कट साड़ी
Hindi

नेट की रोज कट साड़ी

रेड कलर की नेट साड़ी पर गुलाब के कट जोड़े गए हैं। जिसकी वजह से साड़ी का लुक ही कमाल का लग रहा है। इस तरह की साड़ी आप पर्व त्योहार के साथ-साथ खास ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन जरी वर्क ब्रासो साड़ी

रेड कलर की इस साड़ी में गोल्डन जरी का वर्क है। ब्रासो साड़ी का यह डिजाइन काफी क्लासिक लुक देती है। आप भी अपने क्लोसेट में सेम पैटर्न की साड़ी जरूर रखें।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लड रेड साड़ी विद गोल्डन प्रिंट

गोल्डन प्रिंट से सजे ब्लड रेड सिल्क साड़ी में आप गॉर्जियस लुक पा सकती हैं। ऑफ लाइन या ऑनलाइन आपको इस तरह की साड़ी मिल जाएगी। 10 K के अंदर में आप सेम पैटर्न की साड़ी खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

चुनरी प्रिंट रेड साड़ी विद सिल्वर बॉर्डर

चुनरी प्रिंट रेड साड़ी का बॉर्डर काफी खूबसूरत बनाया गया है। साड़ी पर सिल्वर जरी और सीक्वेंस का काम किया गया है। इसके अलावा ग्लिटर का भी यूज किया गया है।

Image credits: social media
Hindi

गोटापट्टी साड़ी

रेड गोट्टा पट्टी साड़ी इन दिनों ट्रेंड में हैं। आप चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी को स्टाइल करके एक संस्कारी लुक पा सकती हैं। इस तरह की साड़ी भी आपको अफोर्डेबल प्राइस में मिल जाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

रेड कलर की सिल्क साड़ी

रेड कलर की सिल्क साड़ी पर गोल्डन टच काफी खूबसूरत लग रहा है। इस तरह की साड़ी को आप मॉर्डन टच देने के लिए बेल्ट जोड़ें। साथ में मिसमैच ब्लाउज पहनें।

Image credits: social media

मन्नत से हुआ है घर में बेटे का जन्म, रखें शानदार नाम जिनके अर्थ हो खास

कंगना रनौत सी पहनें कानों में बाली, पाएं स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक

पायल से भी ज्यादा प्यारी आएगी झंकार, बनवाएं घुंगरू वाले 8 गोल्ड इयररिंग्स

50+ बेगम साहिबा लगेगी मॉडल, ईद पर पहनें Palazzo Saree