Saree-लहंगा को छोड़कर, Summer में स्टाइल करें 8 गोल्डन सूट
Hindi

Saree-लहंगा को छोड़कर, Summer में स्टाइल करें 8 गोल्डन सूट

गोल्डन कॉटन सूट
Hindi

गोल्डन कॉटन सूट

चिलचिलाती धूप में अगर आप इस तरह के गोल्डन कॉटन सूट पहनकर निकलती है तो इसकी चमक के आगे सब फीके नजर आएंगे। गले और बाजू पर सिल्वर तारों का काम किया गया है। साइड से लटकन लगाया गया है।

Image credits: pinterest
गोल्डन सिल्क शरारा सूट
Hindi

गोल्डन सिल्क शरारा सूट

अगर आपको किसी वेडिंग में या फिर पूजा-पाठ के फंक्शन में शामिल होना तो आप इस तरह के गोल्डन सिल्क शरारा सूट पहनकर शिरकत कर सकती हैं। लाइट वेट ज्वेलरी के साथ इस डिजाइन को जोड़ें।

Image credits: pinterest
गोल्डन लिनेन सूट
Hindi

गोल्डन लिनेन सूट

समर के लिए गोल्डन लिनेन घेरेदार सूट बेस्ट आउटफिट की लिस्ट में शामिल है। कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक के लिए आप इस तरह के सूट डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन वी नेक सिल्क सूट

गोल्डन वी नेक सूट पहनने के बाद काफी खूबसूरत लगते हैं। दुपट्टा और प्लाजो पैंट के साथ आप इस पैटर्न के सूट को कैरी करें। लॉन्ग इयररिंग्स के साथ आप इसे स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कुर्ता स्टाइल सूट

कॉलर और फुल स्लीव्स डिटेलिंग वाली गोल्डन कुर्ता स्टाइल सूट मॉर्डन लुक देने में हेल्प करती है। अगर आपको ग्लोइंग कलर पसंद है तो इस स्टाइल के सूट जरूर अपने वार्डरोब में रखें।

Image credits: pinterest
Hindi

फुल नेकलाइन स्ट्रेट कुर्ता

गोल्डन कलर के इस स्ट्रेट कुर्ता पर व्हाइट थ्रेड का काम किया गया है। बंद गला और हाफ स्लीव्स लगे इस कुर्ता को आप प्लाजो पैंट या डेनिम जींस के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

काफ्तान विद प्लाजो

येलो काफ्तान के साथ प्लाजो पैंट एक कूल लुक क्रिएट करता है। आप समर में इस लुक को भी रिक्रिएट करके ऑफिस या शॉपिंग जा सकती हैं।

Image credits: pinterest

मायके से ससुराल आए बहू, सास के लिए लाए गिफ्ट में जड़ाऊ कंगन, 7 डिजाइन

सौ तौला सोना सा चमकेगा तन, ट्राई करें Esha Kansara 8 साड़ी

मां दुर्गा के रंग में जाएं रंग, नवरात्रि के 9 दिन पहनें Red साड़ी

मन्नत से हुआ है घर में बेटे का जन्म, रखें शानदार नाम जिनके अर्थ हो खास