
2 Gram Gold Peacock Ring: मोर सिर्फ हमारा राष्ट्रीय पक्षी नहीं, बल्कि सबसे खूबसूरत पक्षी माना जाता है, जिससे इंस्पायर्ड होकर लोग अपनी ज्वेलरी में भी इसकी डिजाइन चुनते हैं। ऐसे में अगर आप भी खूबसूरत सी पीकॉक डिजाइन रिंग की तलाश में हैं, तो हम आपको दिखाते हैं पांच ऐसी वैरायटी, जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि ऐसी खूबसूरत रिंग तो आज ही मैं अपने हस्बैंड से गिफ्ट मांग लूंगी। तो चलिए देखते हैं मोर डिजाइन की ये गोल्ड रिंग डिजाइन...
अगर आप प्योर गोल्ड में सोबर रिंग की तलाश में हैं, तो इस तरीके से एडजेस्टेबल पीकॉक डिजाइन की रिंग चुन सकती हैं। जिसमें एक साइड पर मोर का फेस और दूसरे साइड पर मोर के पंख बने हुए हैं।
और पढ़ें- Gold Ring Design: फेस नहीं हाथ देखेंगे सब, 2-10ग्राम में बनवाएं सोने की अंगूठी
अमेरिकन डायमंड और ग्रीन मीनाकारी वर्क की हुई रिंग भी आप चुन सकती हैं। 2 ग्राम में आप 18 या 22 कैरेट गोल्ड में पीकॉक डिजाइन की एडजेस्टेबल रिंग बनवाएं, जिसमें अमेरिकन डायमंड की डिटेलिंग की हुई है और मोर के फेस पर मीनाकारी वर्क किया हुआ है।
अगर आप मॉडर्न और ट्रेंडी डिजाइन रिंग की तलाश में हैं, तो यकीन मानिए कि लाइटवेट में ये रिंग आपको ट्रेंडी और हैवी लुक देगी। जिसमें फ्रंट में मोर का डिजाइन बना हुआ है। ब्लू कलर से डिटेलिंग है, पीछे एक पतली सी रिंग का डिजाइन है। साथ में अमेरिकन डायमंड की डिटेलिंग की हुई है।
2 से 3 ग्राम गोल्ड में आप इस तरह से हैवी दिखने वाली रिंग भी चुन सकती हैं जो एडजेस्टेबल पैटर्न में पीकॉक शेप में बनाई गई है और उसमें ग्रीन और रेड स्टोन लगाकर मोर के पंखों की डिजाइन दी गई है।
ये भी पढ़ें- अब उंगली घुमाकर करो पेमेंट, ये 5 स्मार्ट रिंग्स बना रही हैं Futuristic India
मोर के पंखों सी खूबसूरती वाली अंगूठी भी आप चुन सकती हैं। जिसमें खूबसूरत से 5 मोर के पंख बने हुए हैं। नीचे अमेरिकन डायमंड की बारीक डिटेलिंग करते हुए इसे एडजेस्टेबल पैटर्न में बनाया गया है।