पड़ोसन पूछेगी कितने तोले का है, हाथों में पहनें बेंटेक्स बैंगल के 3 फैंसी डिजाइन

Published : Aug 11, 2025, 08:48 PM IST
bentax bangle for upcomig festival

सार

त्योहारों में हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए गोल्ड ज्वेलरी पहनना हर किसी की पहली पसंद होती है, लेकिन हर बार असली सोना खरीदना बजट पर भारी पड़ सकता है। ऐसे में बेंटेक्स बैंगल एक बेहतरीन ऑप्शन हैं, जो दिखने में बिल्कुल असली गोल्ड जैसे लगते हैं।

Trendy Bentex Kangan Design: सोने के भाव आसमान पर है और ऐसे में हर किसी के बस की बात नहीं कि वो 2-4 तोले का कंगन या कड़ा हाथ में पहनें। महिलाओं के पास लाख रुपये का बजट हो या न हो वो अपने हाथों में खूबसूरत कंगन पहनने का ख्वाब जरूर देखती हैं। अगर आप भी इन्ही महिलाओं में से एक हैं, जिनके पास सोने के कंगन खरीदने के बजट नहीं है, लेकिन चाहती हैं कि आने वाले तीज-त्यौहारों में हाथ खूबसूरत कंगन से सजे, तो आज हम आपके लिए कुछ खास लाए हैं। आज हम आपको बेंटेक्स कंगन के कुछ बेहतरीन डिजाइन दिखाएंगे, जो आपको बजट में भी मिलेंगे और आप इसे गोल्ड वाला लुक भी पा सकती हैं।

बेंटेक्स कंगन के बेहतरीन डिजाइन (Bentex Bangle For Upcoming Festivals)

कड़ा स्टाइल बेंटेक्स बैंगल

कड़ा स्टाइल बेंटक्स बैंगल की डिमांड हमेशा से रही है। ये गोल्ड और बेंटेक्स दोनों ही मेटल में आती है। हाथी मुंह से लेकर फूल और कई दूसरे पैटर्न में ये डिजाइन आपको मिल जाएगी और पहनने के बाद हाथों में क्लासी लगेगी।

कड़ी वाली ओपन बेंटेंक्स बैंगल

बहुत से कंगन कड़ी के साथ ओपन होने वाली होती है। इस कंगन में भी यहि सुविधा है, जिसे मोटे से लेकर पतले हाथ वाले आसानी से पहन सकते हैं। यह पहनने में आसान और दिखने में एंटीक लुक देती है। बनारसी, सिल्क या हैवी साड़ी के साथ ये कमाल लगेगी।

इसे भी पढ़ें- 18KT Gold Bangles Design: पॉलिश फिनिश देगी अटेंशन, 18KT गोल्ड में खरीदें फैंसी बैंगल

कुंदन वाली बेंटेक्स बैंगल

कुंदन वाली बेंटेक्स बैंगल की ये डिजाइन बेहद खूबसूरत और हैवी लुक के साथ आएगी। इसमें बेहद ही शानदार तरीके से कुंदन का काम हुआ है, जो इसे रॉयल लुक दे रहा है। इसे आप बिना चूड़ियों के भी पहन सकती हैं।

स्टोरिंग टिप्स

बेंटेक्स बैंगल को लंबे समय तक चमकदार और नया जैसा बनाए रखने के लिए आप इसे पहनने के बाद उसमें पानी न पड़ने दें।

बेंटेक्स बैंगल को कभी भी खुले में न रखें, पहनने के बाद उसे स्टोर करते वक्त कॉटन में लपेट के डिब्बे में स्टोर करें ताकि लंबे समय तक पहन सकें।

बेंटेक्स बैंगल महमेशा पॉलिश गारंटी वाला ही खरीदें, ताकि पॉलिश निकलने पर फिर से पॉलिश करवा कर पहना जा सके।

इसे भी पढ़ें- Latest Sliver Earrings Designs:रक्षाबंधन पर बहन को दें सिल्वर इयररिंग्स, देखें 6 डिजाइंस

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

आलिया-कंगना सी पाएं शाइन! चुनें 1 ग्राम गोल्ड कंचन इयररिंग डिजाइन
Gold Rate Today: टॉप 10 शहरों में सोने का भाव, इस सिटी में मिल रहा सबसे सस्ता सोना