
Trendy Bentex Kangan Design: सोने के भाव आसमान पर है और ऐसे में हर किसी के बस की बात नहीं कि वो 2-4 तोले का कंगन या कड़ा हाथ में पहनें। महिलाओं के पास लाख रुपये का बजट हो या न हो वो अपने हाथों में खूबसूरत कंगन पहनने का ख्वाब जरूर देखती हैं। अगर आप भी इन्ही महिलाओं में से एक हैं, जिनके पास सोने के कंगन खरीदने के बजट नहीं है, लेकिन चाहती हैं कि आने वाले तीज-त्यौहारों में हाथ खूबसूरत कंगन से सजे, तो आज हम आपके लिए कुछ खास लाए हैं। आज हम आपको बेंटेक्स कंगन के कुछ बेहतरीन डिजाइन दिखाएंगे, जो आपको बजट में भी मिलेंगे और आप इसे गोल्ड वाला लुक भी पा सकती हैं।
कड़ा स्टाइल बेंटक्स बैंगल की डिमांड हमेशा से रही है। ये गोल्ड और बेंटेक्स दोनों ही मेटल में आती है। हाथी मुंह से लेकर फूल और कई दूसरे पैटर्न में ये डिजाइन आपको मिल जाएगी और पहनने के बाद हाथों में क्लासी लगेगी।
बहुत से कंगन कड़ी के साथ ओपन होने वाली होती है। इस कंगन में भी यहि सुविधा है, जिसे मोटे से लेकर पतले हाथ वाले आसानी से पहन सकते हैं। यह पहनने में आसान और दिखने में एंटीक लुक देती है। बनारसी, सिल्क या हैवी साड़ी के साथ ये कमाल लगेगी।
इसे भी पढ़ें- 18KT Gold Bangles Design: पॉलिश फिनिश देगी अटेंशन, 18KT गोल्ड में खरीदें फैंसी बैंगल
कुंदन वाली बेंटेक्स बैंगल की ये डिजाइन बेहद खूबसूरत और हैवी लुक के साथ आएगी। इसमें बेहद ही शानदार तरीके से कुंदन का काम हुआ है, जो इसे रॉयल लुक दे रहा है। इसे आप बिना चूड़ियों के भी पहन सकती हैं।
बेंटेक्स बैंगल को लंबे समय तक चमकदार और नया जैसा बनाए रखने के लिए आप इसे पहनने के बाद उसमें पानी न पड़ने दें।
बेंटेक्स बैंगल को कभी भी खुले में न रखें, पहनने के बाद उसे स्टोर करते वक्त कॉटन में लपेट के डिब्बे में स्टोर करें ताकि लंबे समय तक पहन सकें।
बेंटेक्स बैंगल महमेशा पॉलिश गारंटी वाला ही खरीदें, ताकि पॉलिश निकलने पर फिर से पॉलिश करवा कर पहना जा सके।
इसे भी पढ़ें- Latest Sliver Earrings Designs:रक्षाबंधन पर बहन को दें सिल्वर इयररिंग्स, देखें 6 डिजाइंस