
सोना चाहे कितना भी महंगा क्यों न हो जाए महिलाएं सोने के जेवर पहनना कभी बंद नहीं करेंगी। आज सोना 95 हजार से अधिक है, फिर भी सुनार के दुकान में महिलाओं की भीड़ कम नहीं हुई है। ये तो रही बात सोने के मंहगाई और महिलाओं का सोने के प्रति प्यार का। लेकिन अब बात करते हैं जरूरी मुद्दे पर और वो है राखी का गिफ्ट, जिसका साल भर महिलाएं बेसब्री से इंतजार करती हैं। राखी आने वाली है, सावन भी 11 जुलाई से शुरु हो जाएगा तो क्या भाइयों में अपनी बहन के लिए गिफ्ट की व्यवस्था कर ली है, अगर नहीं तो ये आर्टिकल आपके लिए है। यहां हम आपकी बहन को गिफ्ट देने के लिए सोने के बाली की कुछ बेहतरीन डिजाइन लेकर आए हैं, सोने की ये बालियां मात्र 4-5 ग्राम या फिर इससे भी कम में बनकर तैयार हो जाएगी, जिसके डिजाइन भी काफी लाजवाब हैं, तो चलिए देखते हैं आपकी बहन के लिए राखी ये स्पेशल गिफ्ट सोने की बाली।
सोने की बाली में झुमकी का ट्विस्ट बहन का दिल ही जीत लेगा। मात्र 4-5 ग्राम में बनकर तैयार ये सोने की बाली बहुत खूबसूरत और क्यूट है, इसे आप अपनी बहन को रोज पहनने के लिए दे सकती हैं।
ब्रेडेड क्राफ्ट बाली की ये डिजाइन भी बहुत शानदार है, इसमें खूबसूरत चोटी का डिजाइन क्राफ्ट हुआ है, ये मिनी बाली है और इसे इंडियन प्लस वेस्टर्न हर तरह के आउटफिट के साथ पहना जा सकता है।
बहन को अगर मॉर्डन डिजाइन पसंद है, तो इससे बढ़िया कुछ और नहीं, ये बाली की तरह तो दिखेगा, लेकिन इसका पूरा लुक मॉर्डन है। ये ओपन पैटर्न है और इसमें छोटे-छोटे सोने के माला लगे हैं, जो इसे डिफरेंट लुक दे रहा है।
बेल डिजाइन में ये पायल भी बहुत प्यारी है और 4-5 ग्राम में बन जाएगी। बाली में छोटी-छोटी घुंघरू काफी प्यारी लग रही है। उसमें दो ऑप्शन है, एक में 3-4 घुंघरू लगे हैं, तो वहीं दूसरे में सिर्फ एक दोनों ही बहुत जचेंगे।