सोने की चमक होगी दुगनी, काले संग जोड़े सुनहरे मोती और पहनें मंगलसूत्र के शानदार डिजाइन

Published : Jul 10, 2025, 05:58 PM IST
Latest black and gold beads mangalsutra designs for daily wear

सार

मंगलसूत्र के नए और खूबसूरत डिज़ाइन देखें जो हर किसी को पसंद आएंगे। काले और सुनहरे मोतियों से सजे ये डिज़ाइन आपके गले की शोभा बढ़ा देंगे। चाहे हैवी पेंडेंट हो या ढोलकी पैटर्न, हर तरह के डिज़ाइन उपलब्ध हैं।

मंगलसूत्र न सिर्फ सुहाग की निशानी है, बल्कि या हिंदी महिला के विवाह का पहचान है, जिसे वो शादी के बाद गले में पहनती है। महिलाएं चाहे गले में हार पहने या न पहनें मंगलसूत्र जरूर पहनती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए मंगलसूत्र के कुछ जबरदस्त डिजाइन लेकर आए हैं, ये न सिर्फ गले की शोभा बढ़ाएगी, बल्कि इसके डिजाइन इतने क्लसी हैं, कि देखने वालों को भी ये पसंद आएगी। मंगलसूत्र में आजकल कई सारे डिजाइन पसंद किए जा रहे हैं, लेकिन आज जो लाए हैं, उसमें मिक्स पैटर्न है, जो मम्मी को भी पसंद आएगी और आपको भी। आजकल लोग चेन वाले मंगलसूत्र बहुत पसंद कर रहे हैं, लेकिन इस ट्रेंड में उनका क्या जितना बजट इतना हाई नहीं है और वे हैवी मंगलसूत्र नहीं पहन सकते। आपकी इसी समस्या को देखते हुए हम लाए हैं काले और सुनहरे मोती के पेयर में सजी मंगलसूत्र की ये शानदार डिजाइन, जो लगेगी सबसे प्यारी।

काले और सुनहरे मोतियों वाले मंगलसूत्र के डिजाइन (Black And Golden Bead Mangalsutra)

हैवी पेंडेंट ब्लैक एंड गोल्डन बीड्स मंगलसूत्र

हैवी पेंडेंट के साथ इस तरह के काले और सुनहरे मोती के साथ मंगलसूत्र की ये डिजाइन न सिर्फ मंगलसूत्र की तरह लगेगी, बल्कि ये गले में पहनने के बाद नेकलेस की तरह भी लगेगी। दरअसल इसका पेंडेंट और काले एवं सुनहरे मोती का काम इसे खूबसूरत लुक दे रहा है।

ढोलकी पैटर्न ब्लैक एंड गोल्डन बीड्स मंगलसूत्र

ढोलकी पैटर्न में इस तरह के काले और सुनहरे मोती वाले मंगलसूत्र बिहारी महिलाओं के लिए बहुत शानदार डिजाइन है। बिहारी महिलाएं ढोलकी मंगलसूत्र ज्यादा पहनती हैं, तो ये डिजाइन काले और सुनहरे मोती के साथ उनके गले में खूब जचेगी।

कटोरी मंगलसूत्र विथ ब्लैक एंड गोल्डन बीड्स मंगलसूत्र

कटोरी स्टाइल मंगलसूत्र में काले और सुनहरे मोती का ये बारीक काम बहुत खूब लग रहा है। इस तरह के मंगलसूत्र बहुत कम बजट में बनकर तैयार होगी और काफी खूबसूरत लगेगी।

मराठी स्टाइल ब्लैक एंड गोल्डन बीड्स मंगलसूत्र

काले और सुनहरे मोती के साथ ये अर्ध चांद वाली पेंडेंट की ये डिजाइन मराठी महिलाएं खूब पसंद करती हैं। इस तरह के खूबसूरत मंगलसूत्र लॉन्ग पैटर्न में ज्यादा जचेगा।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Huggie Earring: मां संग बेटी भी पहनें, गोल्ड हग्गी इयररिंग्स
गोल और लंबे चेहरे को देंगे परफेक्ट लुक, ट्राय करें 6 झुमका डिजाइन