चांदी की महंगी डिजाइन भी लगेगी फिकी, हरियाली तीज पर पहनें कुंदन के ट्रेंडी पायल

Published : Jul 10, 2025, 05:19 PM IST
Latest Kundan payal designs for Hariyali Teej 2025

सार

चांदी की पायल महंगी और जल्दी काली पड़ जाती है, इसलिए तीज में कुंदन पायल पहनें। ये पायल हरी साड़ी के साथ खूब जंचेगी।

पायल महिलाओं के पैरों की शान और शोभा है, महिलाएं शादी के बाद अपने पांव में पायल जरूर पहनती हैं। वेस्टर्न कल्चर में पायल का नया ट्रेंड एंक्लेट भी काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। लेकिन फिलहाल अभी बात हम पायल की करते हैं, जो कि भारतीय नारी के पांव की शोभा है। सोने और चांदी के अलावा महिलाएं आजकल आर्टिफिशियल या बेनटेक्स के पायल को भी बहुत ज्यादा पसंद कर रही हैं। चूंकि चांदी के पायल काफी महंगे आते हैं और एक महीने में काले पड़ जाते हैं, तो इसे रेगुलर या किसी इवेंट में चमकदार बनाए रखना पॉसिबल नहीं है। इसलिए आज हम आपके लिए आर्टिफिशियल पायल में लेकर आए हैं, कुंदन पायल की कुछ शानदार डिजाइन जो कि सावन की हरी साड़ी की सुंदरता को कई गुना बढ़ा देगी। तो चलिए बिना देर किए देख लेते हैं, पायल की ये खूबसूरत पैटर्न जो आपके पांव को देगी परियों सी खूबसूरती।

कुंदन पायल डिजाइन (Kundan Stone Payal Design)

मीनाकारी कुंदन पायल

मीनाकारी पायल की ये डिजाइन आपको कुंदन स्टोन के साथ मिल जाएगी। कुंदन के स्टोन के साथ ये आपको फीट स्टाइल में मिलेगी, यानी ये लूज नहीं है और ये पाव में फिट रहेगी। खूबसूरत महरून और ग्रीन कलर का मीनाकारी पायल के लुक को और ब्यूटीफुल बना रहा है।

घुंघरू वाले कुंदन पायल

घुंघरू वाले पायल की ये डिजाइन भी आपको फिट पैटर्न में मिल जाएगी, इसमें कुंदन का बहुत खूबसूरत काम हुआ है और यह सुनहरे रंग में आपको मिल जाएगी। इस तरह के पायल आजकल मार्केट में खूब पसंद किए जा रहे हैं और हरी साड़ी के साथ मैच भी होगी।

लेयर्ड कुंदन पायल डिजाइन

लेयर्ड कुंदन पायल की ये डिजाइन बहुत खूबसूरत है, नई दुल्हन हो या फिर घर की बड़ी बहु तीज में पहनने के लिए आप एक जोड़ी ले सकते हैं। पायल की इस डिजाइन में कुंदन के साथ-साथ दूसरे रंग के नग की भी बहुत खूबसूरत इस्तेमाल हुआ है।

मोती वाली कुंदन पायल

बात अगर कुंदन के पायल की हो रही है, तो भला मोती कैसे पीछे रह सकती है। पायल में खूबसूरत मोती का काम घूंघरू के कमी को पूरा कर रहा है और काफी सुंदर लग रहा है। लाइट में काफी बढ़िया शाइन करने वाला है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हेयरस्टाइल कोई भी, लगाएं 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज और पाएं न्यू लुक
फ्लोरल-राउंड नहीं, 2025 में अंगूठा से पाइपवाली बिछिया का रहा फैशन