Metal Colourful Bangles: सावन में भर जाएंगे 100 रंग! मेटल चूड़ियों से ऐसे सजाएं हाथ

Published : Jul 10, 2025, 01:36 PM ISTUpdated : Jul 10, 2025, 01:37 PM IST
Metal colourful bangles designs

सार

Metal colourful bangles designs: सावन के महीने में रंगीन मेटल चूड़ियों को प्लेन, कुंदन और मोती वाले ब्रेसलेट के साथ सजाकर सावन में खूबसूरत लुक पाएं।

Bangles designs for Sawan: सावन के महीने में हाथों को सजाने के लिए आप मेटल की कलरफुल चूड़ियां खरीद सकती हैं। इन चूड़ियों को आप अलग-अलग तरीके से किसी भी रंग की साड़ी के साथ ही आसानी से मैच करा सकती हैं। जानते हैं कि सावन में किसी भी साड़ी के साथ अगर कलरफुल मेटल बैंगल्स पहननी हैं तो उन्हें किस तरीके से सेट किया जा सकता है।

मार्केट से खरीदें कलरफुल मेटल बैंगल्स (Buy colorful metal bangles from the market)

 मार्केट में आसानी से कलरफुल मेटल बैंगल्स के डिजाइन मिल जाते हैं। ये बैंगल्स आपको एक नहीं बल्कि कई सारे रंगों में मिल जाएंगी। इन मेटल बैंगल्स में प्लेन वर्क के साथ स्पार्कल वर्क भी मिलता है। अगर आप प्लेन चूड़ियां भी खरीद लेंगी तो एक नहीं बल्कि कई साड़ियों के साथ आसानी से चूड़ियों का सेट बना सकता हैं। आईए जानते हैं कि बैंगल्स को किन सेट के साथ हाथों में पेयर कर सकते हैं।

कुंदन ब्रेसलेट के साथ पहनें कलरफुल मेटल बैंगल्स (Colorful metal bangles with kundan bracelet)

 हाथों को सजाने के लिए आप कलरफुल मेटल बैंगल्स को कुंदन वाले ब्रेसलेट के साथ पहन सकती हैं। कुंदन ब्रेसलेट को चूड़ियों के आगे और पीछे लगाएं और बीच में अपनी साड़ी के रंग के हिसाब से मैच करता हुए मैटल बैंगल्स पहनें।यह खूबसूरत लुक आपके हाथों को बेहद सुंदर दिखाएगा। 

मोती कंगन के साथ मेटल बैंगल्स (Metal bangles with pearl bracelet)

2 से 3 रंगों के मेटल बैंगल्स को आप मोतियों से सजे ब्रेसलेट या कंगन के साथ पहनकर खूबसूरत दिखेंगी। आपको छोटे से लगाकर बड़े मोतियों के कंगन ₹200 सेट में आसानी से मिल जाएंगे। सावन में मेटल चूड़ियों का सेट डिफरेंट तरीके से हाथों में सजाएं ताकि कपड़ों से भी ज्यादा खूबसूरत आपके हाथ दिखें।

झुमका कुंदन कड़ा संग पहने मेटल बैंगल्स (Metal bangles with jhumkas Kangan)

झुमका कुंदन कड़ा संग मेटल की रंगीन चूड़ियां पहनें। नई दुल्हन पहले सावन में इस तरीके से हाथों को सजा सकती हैं। आपको ऐसे झुमका लटकन वाले कंगन 500 रु के सेट में मिल जाएंगे। प्लेन चूड़ियों की रौनक बढ़ाएं और सावन में खूबसूरती से हाथों को सजाएं। हर कोई आपकी तारीफ करेगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हेयरस्टाइल कोई भी, लगाएं 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज और पाएं न्यू लुक
फ्लोरल-राउंड नहीं, 2025 में अंगूठा से पाइपवाली बिछिया का रहा फैशन