महंगे कंगन छोड़ पहनें ट्रेंडी ब्रेसलेट, सावन की हरी चूड़ियों की बढ़ जाएगी चमक

Published : Jul 09, 2025, 05:24 PM IST
Stylish Sawan green glass bangle with bracelet combo design

सार

सावन में हरी चूड़ियों के साथ खूबसूरत ब्रेसलेट पहनकर अपने लुक को निखारें। कुंदन, ऑक्सीडाइज्ड और एंटीक डिज़ाइन्स में से चुनें और सावन के रंग में रंग जाएं।

11 तारीख से  सावन लग जाएगा और इस महीने में महिलाएं खूब साज-श्रृंगार करती हैं। सावन की हरियाली चारो ओर न सिर्फ पेड़ पौधे में मिलेंगे, बल्कि महिलाओं के हाथों और देह पर पहने साड़ी और सूट में भी देखने को मिलेगा। सावन का महिलाओं के जीवन में बहुत महत्व है, वो पूरे साल इस महीने का इंतजार करती हैं, बहुत से महिलाओं ने सावन की हरी चूड़ियां, बांधनी और लहरिया साड़ी भी ले ली होगी। अगर आपने भी सावन की पूरी  शॉपिंग कर ली है, तो आज हम आपके शॉपिंग लिस्ट में हम एक और चीज जोड़ने वाले हैं, ये खूबसूरत चीज आपके पूरे फैशन स्टेटमेंट को बदल देगा। जी हां हम बात कर रहे हैं ट्रेंडी ब्रेसलेट की जो आपके हाथों की सुंदरता को बढ़ाएगी, अकसर लोग दोनों हाथों में कंगन और चूड़ियां पहनते हैं, ऐसे में हम आपके लिए हैवी ब्रेसलेट के कुछ डिजाइन लाए हैं, इसे एक हाथ में पहनें और दूसरे हाथ में हरी चूड़ियाँ पहनें, ये बढ़ाएगी आपकी सुंदरता, तो चलिए देखते हैं ब्रेसलेट की शानदार डिजाइन।

सावन में पहनने के लिए ब्रेसलेट डिजाइन ( Bracelet Design For Sawan)

कुंदन ब्रेसलेट डिजाइन

कुंदन ब्रेसलेट की ये डिजाइन आपके पूरे लुक को चेंज कर देगी। गुलाबी और हरे रंग की कुंदन से बनी फूल और पत्ती सावन की हरियाली को देगी टक्कर। कफ स्टाइल में ये ब्रेसलेट आपके हाथों की सुंदरता को बढ़ाएगी।

ऑक्सीडाइज ब्रेसलेट डिजाइन

गोल्डन या एंटीक फिनिश के साथ ब्रेसलेट नहीं चाहिए, तो ये रही आपकी फेवरेट ऑक्सीडाइज ब्रेस्लेट की शानदार डिजाइन, ये दिखने में जितनी सुंदर है पहनने के बाद और ज्यादा क्लासी लगने वाली है।

एंटीक पॉलिश ब्रेसलेट

एंटीक पॉलिश वाली ब्रेसलेट हमेशा से ही साउथ इंडिया में पसंद किया गया है। इस तरह के ब्रेसलेट हाथों को रॉयल, एलिगेंट और क्लासी लुक देते हैं। अगर आप शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ी पहन रही हैं, तो इस तरह के एंटीक पॉलिश वाले ब्रेसलेट आपकी ब्यूटी को बढ़ाएगी।

ओपन ब्रेसलेट विथ साउथ इंडिन पैटर्न

ओपन ब्रेसलेट की ये डिजाइन साउथ इंडियन कारीगरी और डिजाइन से इंस्पायर्ड है। इस तरह के ब्रेसलेट हाथों को यूनिक लुक देते हैं, हरी चूड़ी के साथ दूसरे हाथ में इस वियर कर सकते हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हेयरस्टाइल कोई भी, लगाएं 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज और पाएं न्यू लुक
फ्लोरल-राउंड नहीं, 2025 में अंगूठा से पाइपवाली बिछिया का रहा फैशन