सावन में पहनें गोल्डन पायल के ट्रेंडी डिजाइन, नवाबी चाल लगेगी मस्तानी और पांव दिखेंगे संस्कारी

Published : Jul 09, 2025, 04:55 PM IST
Elegant golden payal to pair with green sarees for Sawan puja

सार

सावन में हरी चूड़ियों संग पायल भी जरूरी है! सुनहरे मीनाकारी, कुंदन और एंटीक डिज़ाइन आपके पैरों की शोभा बढ़ाएंगे। हरी साड़ी के साथ इन खूबसूरत पायलों से सावन का लुत्फ़ उठाएँ।

सावन आ गया है और हाथों में हरी चूड़ियां और देह पर हरे रंग की साड़ी पहनने के अलावा एक चीज ऐसी है जिसे लोग हमेशा नेगलेक्ट करते हैं। बता दें कि महिलाएं हाथों की सुंदरता तो बढ़ाते हैं, लेकिन पांव का क्या जी हां हम बात कर रहे हैं पांव की। पांव की सुंदरता तो उंगलियों में खूबसूरत बिछिया, पांव में पायल और आलता से बढ़ती है। ऐसे में सावन की शुरुआत से पहले अपने लिए खरीद लें पायल की शानदार डिजाइन जिसे देखने वाला हर व्यक्ति कहेंगे वाह क्या खूबसूरत पायल है, कहां से लिया खूबसूरत पीस। बिना देर किए चलिए देख लेते हैं, गोल्डन पायल की ये खूबसूरत डिजाइन जिसे आप सावन की हरियाली वाली मौसम में पांव में सजा सकती हैं।

सावन के लिए गोल्डन पायल के शानदार डिजाइन (Golden Payal Design For Sawan)

मीनाकारी पायल डिजाइन

मीनाकारी पायल की ये डिजाइन दिखने ही नहीं पहनने में भी बहुत शानदार है। पांव की सुंदरता बढ़ानी हो या किसी को सावन में गिफ्ट देने के लिए हो ये पीस बहुत खूबसूरत है। बता दें कि ये यूनिक डिजाइन है, जो आसानी से नहीं मिलते और मिलते हैं तो जल्द ही आउट ऑफ स्टॉक हो जाते हैं, तो देख ले ये शानदार पीस।

कुंदन पायल डिजाइन

कुंदन पायल की ये डिजाइन दिखने में ही इतनी कमाल की लग रही है, पता नहीं पहनने के बाद और कैसी लगने वाली है। कुंदन और सुनहरे रंग का मेल सोने पे सुहागा वाली जोड़ी है। सिल्वर पायल से मन भर गया है, तो एक बार इस तरह के गोल्डन पायल की शानदार डिजाइन को जरूर ट्राई करें।

एंटीक पायल डिजाइन

गोल्डन फिनीश के साथ एंटीक पायल की ये लाजवाब डिजाइन आपके लिए है। सावन की हरी साड़ी और पैरों में लगे लाल आलता के साथ ये पायल आपके पांव को देगी दुल्हनों वाली सुंदरता। पांव की सुंदरता को बढ़ाना है तो इस सावन पहनें एंटीक पायल की ये लाजवाब डिजाइन।

साउथ इंडियन पायल डिजाइन

साउथ इंडियन पैटर्न में इस तरह के मिनिमल पायल काफी ट्रेंड में है। इस तरह के पायल बहुत कमाल के हैं, ये सुनहरे पायल हरी साड़ी और सावन की हरियाली के लिए परफेक्ट है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Kada Designs: एक रिश्ता एक स्टाइल, मां–बेटी पहनें 6 कड़ा डिजाइन
सिल्वर कॉइन ज्वेलरी के 5 डिजाइंस, गर्ल्स में इनकी हाई डिमांड