
कौन कहता है सुहाग की निशानी मंगलसूत्र सिर्फ गले में सजती है। बता दें कि मंगलसूत्र में गले में माला-मोती और चेन के अलावा हाथों में कंगनों के साथ भी आता है। जी हां अब आप गले में मंगलसूत्र पहनने के साथ साथ हाथों में भी पहन सकती हैं, जो आपके सुहाग की मान और शान दोनों को बढ़ाएगी। सुनहरे कंगनों में काले मोती का ये कंगन दिखने ही नहीं पहनने में भी बहुत कमाल लग रही है। मंगलसूत्र कंगन की बात करें तो आप इसे प्योर गोल्ड या फिर बेनटेक्स में खरीद सकते हैं। आज हम आपके लिए इस नए ट्रेंडी मंगलसूत्र में कुछ खूबसूरत डिजाइन लाए हैं, जो आपको जरूर पसंद आएगी।
मंगलसूत्र में इस तरह का कड़ा पैटर्न बहुत खूबसूरत है। कड़ा स्टाइल मंगलसूत्र की ये डिजाइन आपको आर्टिफिशियल और गोल्ड दोनों में ही मिल जाएगी। इस तरह के पैटर्न हाथों में खूब जचेंगे। आर्टिफिशियल हो या गोल्ड कड़ा स्टाइल मंगलसूत्र को आप बिना कांच की चूड़ियों के भी अपने हाथों में पहन सकते हैं, ये काफी प्यारे लगेंगे।
हैवी कंगन लुक में ये मंगलसू आपको 1.5-2 तोले के वेट में बन जाएगी। काले मोती की खूबसूरती सोने में लिपटकर काफी प्यारी लग रही है। हैवी कंगन लुक में इस तरह के कंगन को आप अपनी वाइफ को एनिवर्सरी या फिर बर्थडे में भी गिफ्ट कर सकते हैं।
ब्लैक एंड गोल्ड बीड्स के साथ ये मंगलसूत्र कंगन आप डेली वियर के लिए ले सकती हैं। इस तरह के कंगन आप 2 या फिर चार के सेट में ले सकती हैं, ये आपके बजट पर निर्भर करता है। इसके अलावा बात करें इसके वेट की तो ये 1-1.5 तोले के वेट में बन जाएगा, और इसे देख बीवी का चेहरा भी खिल उठेगा।
हैवी ब्लैक बीड्स मंगलसूत्र की बात करें तो इसमें बारीक काले मोतियों का काम है, साथ ही इसमें सोने की खूबसूरत कारीगरी इस मंगलसूत्र कंगन की सुंदरता को बढ़ा रही है। खास इवेंट हो या फिर पूजा-उत्सव इस तरह के शानदार मंगलसूत्र आपके लुक देगी रईसों वाली सुंदरता।