सावन के पहले दिन चमकीले-भड़कीले नहीं, पहनें हरे रंग की रेशमी चूड़ियां

Published : Jul 09, 2025, 05:45 PM IST
Elegant green silk thread bangles for Sawan 2025 celebration

सार

सावन में हरी चूड़ियां पहनने का खास महत्व है। रेशमी, साउथ इंडियन, और गोल्डन कंगन के साथ नए डिज़ाइन देखें और अपने हाथों को सजाएँ।

सावन शुरु होने वाला है और इसके शुरुआत के साथ महिलाएं अपने हाथों में हरी चूड़ियां पहनती हैं। अगर आप भी सावन में हरी चूड़ियां पहनने वाली हैं, तो हम आपके लिए कुछ चूड़ियों के सेट और इमेज लाए हैं, जिसे देखकर आप अपने लिए चूड़ियां सेट कर सकती हैं। सावन की शुरुवात हरे रंग से होती है, साथ ही महिलाओं द्वारा हरे रंग की चूड़ियों का विशेष महत्व है, तो चलिए बिना देर किए देख लेते हैं सावन में पहनने के लिए हरे रंग की रेशमी चूड़ियों के सेट, जिसे आप अपने हिसाब से पेयर करके हाथों को सजा सकती हैं।

सावन के लिए हरी रेशमी चूड़ियों के सेट (Green Reshmi Bangle For Sawan)

साउथ इंडियन बैंगल के साथ पहनें हरी चूड़ियां

साउथ इंडियन बैगल के डिजाइन काफी यूनिक और क्लासी होते हैं। साउथ इंडियन बैंगल में गुलाबी और हरे रंग के कुंदन के काम के साथ-साथ टेंपल पैटर्न का बहुत खूबसूरती से काम हुआ होता है। ऐसे में इस खूबसूरत कंगनों को रेशमी कंगनों के साथ पेयर करें और हाथों को दें रॉयल लुक।

हरी चूड़ियों के साथ सेट करें दूसरी चूड़ियां

हरी चूड़ियों के साथ इस तरह दूसरे रंग की चूड़ियां भी हाथों में खूब जचेगी। आप सावन में हरी चूड़ियों के साथ साड़ी में यूज हुए दूसरे रंग के चूड़ियों को सेट करें। इस चूड़ी के सेट में आप अलग रंग की चूड़ियां और चाहें तो सुनहरे कंगन सेट कर सकती हैं।

गोल्ड कंगन के साथ सेट करें रेशमी चूड़ियां

गोल्ड कंगन के साथ हरी चूड़ी खूब जचेगी। आपके पास अगर बेनटेक्स के कंगन होंगे तो आप उसे चूड़ी के साथ सेट करने के लिए यूज कर सकते हैं। आगे पीछे या फिर आगे, पीछे और बीच में चूड़ी सेट कर अपनी हाथों की सुंदरता को बढ़ा सकते हैं।

मराठी स्टाइल गोल्डन कंगन के साथ सेट करें

मराठी स्टाइल में गोल्डन कंगन का ये पेयर हाथों को मराठी लुक देगी। मराठी स्टाइल कंगन और चूड़ी का ये सेट सावन में बहुत वायरल रहता है, तो आप कुछ दिनों के लिए सावन में इस तरह के चूड़ी का सेट पहन सकती हैं, जो काफी प्यारी लगेगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

चतुराई से करें इनवेस्ट, शादी के लिए खरीदें गोल्ड प्लेट मांगटीका
भारी मंगलसूत्र को कहें अलविदा, 5 ग्राम के पांच गोल्ड वाटी डिजाइन जीत लेंगे दिल