लहरिया-बांधनी साड़ी में लगेंगी रईस, सावन में हाथों को सजाएं राजपूती बैंगल के खूबसूरत सेट से

Published : Jul 10, 2025, 06:26 PM IST
Best Rajputi chura set for monsoon festivals

सार

सावन में हरी चूड़ियां पहनने का रिवाज है। बिहार से लेकर राजस्थान तक, हर जगह अलग-अलग तरह की चूड़ियां पहनी जाती हैं। राजस्थानी महिलाएं खासतौर पर राजपूती बैंगल सेट पहनती हैं, जिनके कई खूबसूरत डिज़ाइन उपलब्ध हैं।

सावन आ गया है और महिलाओं ने हाथों में हरी चूड़ियां पहनने की पूरी तैयारी भी कर ली है। सावन का महीना महिलाओं के हाथों में हरी चूड़ी पहनने के लिए बहुत खास होता है, इस पूरे महिना सुहागन महिलाएं अपने सौभाग्य के लिए हरे रंग की चूड़ियां पहनती हैं, जहां जिस तरह के चूड़ी पहनने का रिवाज होता है, वहां की महिलाएं उस तरह की चूड़ियां हाथों में पहनती हैं। बात करें बिहार की तो यहां महिलाएं सावन में हरे रंग की लाख की चूड़ियां बिहारी महिलाएं पहनती हैं, तो वहीं दक्षिण भारत में थ्रेड बैंगल पहनती हैं, मराठी महिलाएं कांच की हरे रंग की रेशमी चूड़ियां पहनती हैं, इसके अलावा राजस्थानी महिलाएं हरे रंग में राजपूती बैंगल सेट पहनती हैं, तो चलिए बिना देर किए आज हम देख लेते राजपूती बैंगल के ये लाजवाब सेट जो बढ़ाएगी आपके हाथों की सुंदरता।

सावन के लिए राजपूती बैंगल सेट (Rajasthani Bangle Set)

राजपूती ढालू बैंगल

राजपूती ढालू बैंगल सालों से राजपूती महिलाएं के द्वारा सुहाग की निशानी के रूप में पहना जा रहा है, आमतौर पर इसमें सफेद रंग ही होते थे, लेकिन अब इसमें लाल, हरी, पीले और कई रंगों में मिल जाती है। आप सावन के लिए हरे रंग की ढालू बैंगल ले सकती हैं, जो देगा आपके हाथों को प्योर राजस्थानी वाइब।

ग्रीन राजपूती बैंगल सेट

ग्रीन कलर में राजपूती बैंगल का ये सेट भी बहुत कमाल का लग रहा है, इस तरह का सेट हैवी वर्क के साथ-साथ प्लेन में भी मिल जाएगा। हरे रंग की राजपूती बैंगल में नग, मोती और कुंदन का बहुत खूबसूरती से काम हुआ है, जो इसे खास बना रहा है।

येलो एंड ग्रीन राजपूती बैंगल सेट

पीले और हरे रंग में रजपूती बैंगल की ये खूबसूरत डिजाइन हाथों को कॉन्ट्रास्ट लुक दे रही है, इस तरह की डिजाइन के साथ आप खूबसूरत पोशाक और साड़ी पहन सकती हैं, जो हरे और पीले रंग का हो।

कुंदन राजपूती बैंगल सेट

कुंदन के काम वाला ये राजपूती बैंगल भी आपको देखते ही पसंद आने वाला है, इस राजपूती बैंगल में राधा-कृष्ण भी बने हैं और पूरे बैंगल में कुंदन का काम हुआ है, जो इसकी सुंदरता को बढ़ा रहा है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

ब्राइडल लुक बनेगा कातिलाना! पहनें भूमि पेडनेकर पोल्की जूलरी
खिचें या लटके हुए नहीं दिखेंगे कोमल कान, इयररिंग्स पहनते वक्त ध्यान रखें ये 4 बातें