Silver Heavy Payal: बिना गिरे मजबूती से रहेंगी बंधी, बहू के लिए खरीदें 200 ग्राम की 4 हैवी पायल

Published : Nov 14, 2025, 12:24 PM IST
Silver Heavy Payal

सार

Silver Heavy Anklets: बहू के लिए शादी में पहनने वाली हैवी पायल बनवानी हो या रोजाना पहनने के लिए हल्की पायल—सही डिजाइन चुनना जरूरी है। देखें Silver Heavy Payal के 200–400 ग्राम की घुंघरू पायल, राजस्थान-गुजरात की कड़ा पायल आदि के डिजाइंस।

रोजाना में पहनने वाली पायल डिजाइन 50 से 100 ग्राम के अंदर आसानी से बन जाती हैं। अगर आप अपनी बहू के लिए पायल बनवाना चाहती हैं, तो 200 से 400 ग्राम में हैवी फायर डिजाइन चुनें। शादी में बहू के पैरों में सिंपल की बजाय भारी पायल के डिजाइन रौनक बढ़ा देंगे। इसके लिए जरूरी है की हैवी पायल की फैंसी और मजबूत डिजाइन चुने जाएं, जो आसानी से न खुले। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ डिजाइंस के बारे में, जो मेहंदी लगे पैरों को खूबसूरती से सजा देंगे।

हैवी मीनाकारी ब्राइड पायल डिजाइन

बहू के लिए आप हैवी पायल डिजाइन में मीनाकारी के डिफरेंट लुक चुन सकती हैं। ऐसी पायल में चौड़ा डिजाइन इसे खास बनाता है। 200 से 400 ग्राम की पायल में मीनाकारी से लगाकर कलरफुल मोतियों की लटकन भी मिल जाएगी जो इसे बेहद खास बनाती है।

400 ग्राम चांदी में तैयार कराएं घुंगरू पायल डिजाइन

बहू के लिए घुंघरू पायल डिजाइन तैयार करा रही हैं, तो यह कम ग्राम चांदी में तैयार कराने का बिल्कुल न सोचें। ऐसी पायल में मोटे बेस के साथ घुंघरू और सिल्वर चेन के डिजाइन दिए रहते हैं। आप इसमें एक से दो लेयर आसानी से चुन सकती हैं। 200 से 400 ग्राम में ऐसी पायल के फैंसी डिजाइन कस्टमाइज कराए जा सकते हैं, जो मेहंदी लगे पैरों पर बहुत ज्यादा अच्छे दिखेंगे। 

लेयर्ड पायल डिजाइन

अगर छन छन करने वाली पायल नहीं पसंद है, तो उसके भी बेहतरीन ऑप्शन मौजूद हैं। आप बहू के लिए मल्टीलेयर्ड चांदी की पायल बनवा सकती हैं। ऐसी पायल में दो से चार लेयर दिए होते हैं, जो कि दिखने में हैवी लगते हैं और पैरों को भी खूबसूरत बनाते हैं। पायल को बंद करने की जगह पर घुंघरू की लटकन भी होती है, जो पायल की शोभा बढ़ा देती है। आप आसानी से 200 ग्राम में ऐसी हैवी पायल तैयार करवा सकती हैं।

और पढ़ें: 1K में पाएं तोलेभर की खूबसूरती, ठाठ से पहनें 7 गोल्ड प्लेटेड मांग टीका

कड़ा पायल के हैवी लुक 

राजस्थान, गुजरात से लगाकर हरियाणा तक में कड़ा पायल पहनने का रिवाज है। तो अपनी बहू के लिए आप ऐसी पायल बनवा लें। कड़ा पायल मजबूती में बेजोड़ होती है और इन्हें आसानी से उतार पाना संभव नहीं। आप ऐसी पायल आसानी से 400 ग्राम के अंदर तैयार करवा सकती हैं। हैवी कड़ा पायल फंक्शन में और हल्की कड़ा पायल रोजाना पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

और पढ़ें: 5gm Gold Nath Designs: 5gm में बनवाएं लेटेस्ट गोल्ड नथ, मजबूती और डिजाइंस ऐसी जो चलेगी सालो-साल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सिल्वर पर सोने का पानी, 5K में बनवाएं माधुरी दीक्षित जैसी 6 इयररिंग्स
Mangalsutra Pendant: चेन-माला संग पहनें 2K वाले सिल्वर लॉकेट