
छोटी बहन की शादी में बड़ी बहन खूबसूरत ना दिखे, भला ऐसा कैसे हो सकता है। अगर आप भी शादी फंक्शन अटेंड करने जा रही हैं, तो अभी से अपने ज्वेलरी बॉक्स को सजा लें। आप एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के कुछ ज्वेलरी लुक रीक्रिएट कर सकती हैं, जिसे शादी के विभिन्न फंक्शन में पहन कर खूबसूरत दिखें। आइए जानते हैं कि कियारा आडवाणी के ऐसे ही कुछ ज्वेलरी डिजाइन के बारे में।
गोल्ड स्पाइरल स्टड डिजाइन कियारा ने पहना है। ऐसे ही स्टेटमेंट स्टड आप साड़ी के साथ लहंगे में भी पहन सकती हैं, जो कि काफी फैंसी लगते हैं। अगर आपका बजट कम है, तो आप गोल्ड प्लेटेड स्टड के फैंसी डिजाइन खरीद सकती हैं। मार्केट में आसानी से बड़े साइज के स्टड मिल जाते हैं जो आपको चमका देंगे।
अगर आपकी ज्वेलरी बॉक्स में कियारा आडवाणी की तरह स्टेटमेंट हैवी झुमका नहीं है, तो 500 रु के अंदर ऐसे झुमके खरीद कर रख लें। यह सभी एथनिक लुक में बहुत प्यारे लगते हैं। झुमके में गोल्ड प्लेटेड लुक या फिर ऑक्सिडाइज लुक चुनें। आप चाहे तो चांदबाली झुमका खरीद कर फंक्शन में सुंदर दिख सकती हैं।
कियारा आडवाणी ने वेलवेट साड़ी के साथ मोतियों की लटकन वाला चोकर पहना है। आपको इस डिजाइन में कुंदन से लगाकर पोल्की तक के गोल्ड प्लेटेड चोकर हजार रुपए की कीमत में मिल जाएंगे। तो अपने साड़ी लुक को खूबसूरत बनाएं और लोगों से तारीफें पाएं।
और पढ़ें: एडजस्टेबल हुक 5 मंगलसूत्र ब्रेसलेट डिजाइन, ना रिपेयर की झंझट ना लूज का डर
आप कियारा आडवाणी की तरह जरकन ड्रॉप इयररिंग्स पहन सकती हैं। जरकन इयररिंग्स की चमक बहुत ज्यादा होती है और यह डायमंड की तरह मालूम पड़ते हैं। आपको जरकन इयररिंग्स के साथ जरकन नेकलेस भी पहनना चाहिए। ऐसी ज्वेलरी आप साड़ी के साथ ही वेस्टर्न आउटफिट्स में भी पेयर कर सकती हैं। तो शादी फंक्शन हो या फिर कॉकटेल पार्टी, कियारा आडवाणी का जरकन ज्वेलरी लुक रीक्रिएट करके जरूर देखें।
और पढ़ें: हीरे+प्लैटिनम वाली बनेगी बात, खरीदें अमेरिकन डायमंड सिल्वर रिंग डिजाइंस, पाएं लाखों वाला रुबाब