
Diamond Mangalsutra Designs: मंगलसूत्र को लेकर हर महिला की अपनी पसंद होती है। आज के दौर में लड़कियां चाहती हैं कि शादी के दौरान उन्हें गोल्ड की जगह चमचमाता हुआ डायमंड का मंगलसूत्र दूल्हा पहनाएं। हालांकि डायमंड मंगलसूत्र का दाम गोल्ड के मुकाबले ज्यादा होता है। लेकिन शादी एक बार ही होती है, ऐसे में थोड़ा सा एडजस्ट करते हुए आप डायमंड मंगलसूत्र की खरीदारी कीजिए। अगर इस वेडिंग सीजन में आपकी भी शादी हो रही है, तो यहां पर हम कुछ डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं, जिसे आप देखकर अपनी दुल्हन के लिए पसंद कर सकते हैं। लड़कियां भी देख सकती हैं, और अपने होने वाले दूल्हे राजा से डिमांड कर सकती हैं।
दोनों डायमंड मंगलसूत्र डिजाइन मॉडर्न और एलीगेंट लुक का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं। पहले मंगलसूत्र में पंखुड़ियों जैसी डायमंड सेटिंग है जो बीच से फैलती हुई हार्ट शेप बनाती है। दूसरे डिजाइन में जालदार पैटर्न के साथ बारीक डायमंड्स जड़े हुए हैं, जो इसे क्लासी टच देते हैं। दोनों ही डिजाइन रोज गोल्ड और ब्लैक बीड चेन के साथ बनाए गए हैं, जिससे ट्रेडिशनल और ट्रेंडी स्टाइल का खूबसूरत मेल दिखाई देता है। ये मंगलसूत्र खास तौर पर उन महिलाओं के लिए परफेक्ट हैं जो सिंपलिटी के साथ लग्जरी टच चाहती हैं।
डायमंड में ये दोनों मंगलसूत्र बहुत ही मॉर्डन लुक दे रहे हैं। एक मून शेप में बना है, जिसमें कई लेयर में डायमंड की सेटिंग दी गई है। वहीं, दूसरे में राउंड शेप को एक दूसरे के साथ जोड़ा गया है। दोनों ही मंगलसूत्र ब्लैक बीड्स के साथ बने हैं। अगर आपको मॉर्डन और एलिगेंट लुक चाहिए तो इस तरह के मंगलसूत्र डिजाइंस ले सकती हैं।
और पढ़ें: हीरे+प्लैटिनम वाली बनेगी बात, खरीदें अमेरिकन डायमंड सिल्वर रिंग डिजाइंस, पाएं लाखों वाला रुबाब
अगर आपको मंगलसूत्र का लॉकेट थोड़ा यूनिक टच में चाहिए तो फिर ये डिजाइंस आपके लिए परफेक्ट हैं। पहले वाले डिजाइंस में लॉकेट में नीचे डायमंड में बिग साइड बीड्स लगाया गया है। लीफ जोड़कर एप्पल शेप दिया गया है। वहीं दूसरे में दो राउंड शेप लटकन लगाया गया है, जिसके अंदर फ्लावर पैटर्न में डायमंड जड़ा गया है। दोनों ही डिजाइंस उन लड़कियों के लिए हैं, जो शादी के बाद शाहीपन अपने लुक में दिखाना चाहती हैं।
इसे भी पढ़ें: Hoop Gold Bali: मजबूती और फैशन रहेगी बेजोड़, बनवाएं हूप सोने की बाली