Payal Design: हर कदम पर शाहीपन, पहनें 5 फैंसी साउथ इंडियन पायल

Published : Dec 12, 2025, 05:40 PM IST
south indian payal design

सार

Unique Payal Designs: सिल्वर-स्टोन से राजस्थानी पायल हर किसी के पास होती हैं, लेकिन इस बार आप फैशन और परंपरा का मेल दिखाते हुए दक्षिण भारत कला से प्रेरित क्वाइन से कासु पायल जो पैरों की सुंदरता बढ़ाएंगी और यूनिक भी लगेगी।

चांदी की पायल महिलाओं के फैशन और श्रृंगार का हिस्सा है। शादी ब्याह से लेकर डेली वियर तक, एक से बढ़कर एक Silver Anklets मिल जाएंगी। आजकल वैसे भी मिनिमल ट्रेंड ज्यादा पसंद किया जा रहा है। आप भी स्टिरियो फैशन से हटकर भीड़ से अलग दिखना चाहती हैं तो ये आर्टिकल काम का है। आज हम लेकर आए हैं, पवित्रता, बारीक कारीगरी और सांस्कृतिक महत्व अपने अंदर समेटे हुए साउथ इंडियन पायल, जो तमिलनाडु से लेकर केरल तक की प्राचीन कला का प्रतिनिधित्व करते हुए फैशनेबल और एलिगेंट स्टाइल देती हैं। ऐसे में देखें कुछ न्यू और फैंसी पैटर्न, जो 100% मोहल्ले क्या रिश्तेदारों में भी किसी के पास नहीं होगा। 

गोल्ड क्वाइन पायल

दक्षिण भारत परंपरा को समेटे हुए ये क्वाइन पायल कासु माला डिजाइन से इंस्पायर्ड है। यहां पर छोटे-छोटे सिक्कों पर बारीक नगों की नक्काशी होती है। यह खासतौर पर तमिलनाडु और कर्नाटक में लोकप्रिय है। आप इसे हाफ वृत्ताकार और मोती की लड़ियों के साथ ही खरीदें, जो कि पूरे पैर को कवर करते हुए खूबसूरत लुक देगा। आप चाहे तो मैचिंग Toe Ring संग लुक कंप्लीट करें।

ये भी पढ़ें- Gold Tops: पीढ़ी दर पीढ़ी की शान, 5 ग्राम टॉप्स में सहेजें रिवाज

पीकॉक डिजाइन सिल्वर पायल

दक्षिण भारतीय मंदिरों की मूर्तिकला से प्रेरित इस पायल डिजाइन में सुंदर मोर आकृतियों को दर्शाया गया है, जो सौंदर्यता, राजसी छवि का प्रतीक है। यह पायल चांदी की चमक और रत्नों की बारीक नक्काशी पर बनी है, जो अक्सर साउथ इंडियन दुल्हनों की पहली बनकर उभरती है। तस्वीर में विंटेज-ट्राइबल और ऑक्सीडाइज्ड मिक्स एंक्लेट की डिजाइन है, जो मयूर और मोटिफ वर्क के साथ आती है। साथ में इनामेल वर्क-घुंघरू और लटकन खूबसूरती बढ़ा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- लाइफटाइम रॉयल्टी का एहसास, शान से पहनें 5 राजस्थानी हार

लीफ पायल डिजाइन

हल्की लेकिन खूबसूरत डिजाइन में आने वाली गोल्डन लीफ पायल का कोई तोड़ नहीं है। ये South Indian Jewellery का हिस्सा है, जो सदियों के महिलाओं का शान बना हुआ है। इसे डेली वियर के लिए उपयुक्त माना जाता है। अगर आप भी बेसिक डिजाइन पहनकर थक चुकी हैं तो इसे विकल्प बनाएं। 22kt गोल्ड में तो ये काफी ज्यादा महंगी पड़ेगी, लेकिन इसे सिल्वर ऑक्सिडाइज्ड मटेरियल पर बनवाया जा सकता है।

लोटस पायल डिजाइन

पवित्रता और फैशन का संगम एक साथ प्रस्तुत करने वाली लोटस पायल डिजाइन हल्की और सिंपल लुक के लिए जानी जाती है। इसे पतली सी चेन पर मीनाकारी कमल की बारीक नक्काशी पर तैयार किया जाता है, जो बिल्कुल पतली से एंकलेट सी लगती है। आप भी Heavy Payal Design से बोर हो चुकी हैं तो ज्वेलरी कलेक्शन अपडेट करते हुए इसे वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। 

गोल्ड कुंदन पायल

साउथ इंडियन ब्राइड्स की पहलान कुंदन गोल्ड पायल शाही और पारंपरिक लुक के लिए जानी जाती है। इसमें बनी फूलों-मंदिर की आकृतियां भव्य रूप देने में कमी बिल्कुल भी नहीं रखती। इन्हें खास अवसरों पर ही पहना जाता है। आप भी दुल्हन बनने वाली हैं और पैरों की सुंदरता निखारने के लिए कुछ अलग ढूंढ रही हैं तो ये डिजाइन अच्छा विकल्प हो सकती है। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कश्मीरी झुमका इयररिंग, पहनकर लगेंगी स्वर्ग की शाही अप्सरा
गोल्ड-डायमंड ब्रेसलेट के यूनिक डिजाइंस, क्वीन की तरह चमकेंगे हाथ