
Payal Designs For Girls: नवरात्रि और कन्या पूजन के मौके पर बच्चियों को गिफ्ट देने की परंपरा है। इस बार अगर आप कुछ खास और यादगार देना चाहती हैं, तो सिल्वर पायल परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है। यह न सिर्फ ट्रेडिशनल गिफ्ट है बल्कि लंबे समय तक याद भी रखा जाएगा। यहां हम आपको दिखा रहे हैं लाइटवेट की 6 खूबसूरत डिजाइंस, जिन्हें आप बेबी गर्ल्स के लिए चुन सकती हैं।
एक से दो साल की बच्चियों के लिए आप कड़ा पायल डिजाइंस देख सकती हैं। लाइटवेट में आपको ढेरों ऑप्शन मिल जाएंगे। कड़ा पायल में घुंघरू दो से तीन ही लगाए जाते हैं। इस तरह के पायल छोटी बच्चियों के पैरों में बहुत ही खूबसूरत लगते हैं।
नन्हीं-मुन्नीं बच्चियों के लिए यह प्यारी पायल बेहतरीन ऑप्शन है। इसमें सिल्वर बीड्स के साथ स्टार और मून का खूबसूरत कॉम्बिनेशन जोड़ा गया है। इसकी खासियत यह है कि यह एडजस्टेबल है, इसलिए इसे किसी भी साइज की बच्ची को आसानी से पहनाया जा सकता है।
यहां दो तरह की पायल डिज़ाइंस दिखाई गई हैं। एक डिज़ाइन में सिल्वर घुंघरू लगे हैं, जबकि दूसरे में सिल्वर घुंघरू के साथ ब्लैक बीड्स भी पिरोए गए हैं। ऐसे पायल आपको 500-600 रुपये के अंदर आसानी से मिल जाएंगे। कन्या पूजन पर आप अपनी नन्ही परी को यह पायल पहना सकती हैं और अगर बजट की अनुमति हो, तो अन्य बच्चियों को भी उपहार के रूप में दे सकती हैं।
और पढ़ें: Stone Toe Rings Ideas: 5 लेटेस्ट स्टोन बिछिया कलेक्शन, पैरों को देंगे झिलमिलाता टच
इस तस्वीर में दिखाई गई पायल डिजाइंस बेहद सिंपल होने के साथ-साथ बच्चों के लिए परफेक्ट हैं। पहली डिजाइन में काले मोतियों और सिल्वर बीड्स का कॉम्बिनेशन दिया गया है, जो न सिर्फ पारंपरिक टच देता है बल्कि नन्हीं बच्चियों के पैरों पर बहुत प्यारा भी लगता है। दूसरी डिज़ाइन में हल्की-फुल्की सिल्वर चैन के साथ काले मोती पिरोए गए हैं, जो देखने में स्टाइलिश और पहनने में बेहद आरामदायक हैं। वहीं तीसरी डिजाइन में डबल लेयर पायल बनाई गई है, जिसमें छोटे-छोटे काले और सिल्वर बीड्स को जोड़कर आकर्षक पैटर्न तैयार किया गया है।
इसे भी पढ़ें: DIY Payal Tips: गरबा में पैरों की चमक निखार देगी पूरा लुक, 4 स्टेप में घर पर बनाएं पायल