ऑक्सिडाइज बैंगल्स नहीं, पहनें कफ ब्रेसलेट के ट्रेंडी डिजाइन, चनिया चोली संग होगी परफेक्ट मैच

Published : Sep 10, 2025, 08:09 PM IST
Stylish bracelet design for Navratri garba look

सार

Cuff bracele Design: नवरात्रि आने वाली है और इस बार अगर आप ऑक्सीडाइज बैंगल से हटके डिजाइन चाहती हैं, तो पहनें कफ ब्रेसलेट के फैंसी और ट्रेडिशनल डिजाइन। पहनने में आरामदायक और दिखने में स्टाइलिश ये चार डिजाइन हर किसी को आएंगे पसंद।

Cuff Bracelet Design for Navratri: नवरात्रि का त्योहार आते ही हर कोई अपनी ड्रेसिंग और एक्सेसरीज को लेकर एक्साइटेड होता है। पारंपरिक ऑक्सिडाइज बैंगल्स भले ही हमेशा से पसंदीदा रही हों, लेकिन इस बार ट्रेंड में हैं कफ ब्रेसलेट्स आ गया है, जिसे पहनने के लिए न फिटिंग की टेंशन न स्टाइलिंग की। ये न सिर्फ मॉडर्न टच देते हैं, बल्कि आपके चनिया चोली लुक को और भी डिफाइन करते हैं। खास बात यह है कि कफ ब्रेसलेट्स में आपको इतने सारे डिजाइन्स मिल जाएंगे कि इन्हें आप आसानी से अपनी नवरात्रि ड्रेस के कलर और वर्क के हिसाब से मैच कर सकती हैं। खास बात ये है कि आप इसे आउटफिट के फैब्रिक के हिसाब से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। चलिए देखते हैं कफ ब्रेसलेट के कुछ ट्रेंडी ऑप्शन...

फैब्रिक कफ ब्रेसलेट विथ मिरर एंड घूंघरू वर्क

नवरात्रि का जिक्र हो और मिरर वर्क का नाम न आए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। फैब्रिक से बना हुआ कफ ब्रेसलेट का ये डिजाइन बहुत प्यारा और सुंदर है, इसमें मिरर वर्क और छोटे-छोटे घुंघरू लगे हैं, जो डांडिया नाइट्स के लिए बेस्ट हैं। जब आप डांस करती हैं तो इन घुंघरुओं की हल्की-सी झनकार आपके लुक और मूव्स में और चार चांद लगा देती है।

इसे भी पढ़ें- सोना-चांदी नहीं, नवरात्रि में पहनें ट्रेंडी टेसल जूलरी की फैंसी डिजाइन

कौड़ी वाले फैब्रिक कफ ब्रेसलेट

पिछले कुछ समय से कौड़ी ज्वेलरी का क्रेज सोशल मीडिया के आने से बढ़ा है। कौड़ी वाले कफ ब्रेसलेट नवरात्रि के लिए एक यूनिक और स्टाइलिश ऑप्शन हैं, जो आपो आसानी से मिल जाएंगे। खासकर अगर आपकी चनिया चोली में ट्रेडिशनल टच है तो यह डिजाइन आपके हाथों में बहुत खूबसूरत लगेगा।

ऑक्सीडाइज कफ ब्रेसलेट

अगर आप बिल्कुल ट्रेडिशनल और रॉयल लुक चाहती हैं, तो ऑक्सीडाइज कफ ब्रेसलेट परफेक्ट चॉइस है। ये ब्रेसलेट्स नवरात्रि के भारी-भरकम आउटफिट्स के साथ शानदार लगते हैं और खासतौर पर तब जब आप मिनिमलिस्टिक ज्वेलरी पहनना चाहती हैं। चनिया चोली के साथ इसे मैच करके आप अपने हाथों में बोल्ड स्टेटमेंट क्रिएट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- नवरात्रि 2025 में दिखेंगी रूप की रानी, साड़ी-सूट संग पहनें लॉन्ग झुमका डिजाइन

मिरर वर्क वाले कफ ब्रेसलेट

मिरर वर्क वाले कफ ब्रेसलेट नवरात्रि के डांस मूव्स को और भी ग्लैमरस बना देते हैं। इन ब्रेसलेट्स की खासियत यह है कि ये लाइटवेट होते हैं और लंबे समय तक पहनने पर भी हाथों में भारी नहीं लगते। अगर आपकी ड्रेस सिंपल है, तो मिरर वर्क कफ ब्रेसलेट पहनकर आप उसे तुरंत फेस्टिव टच दे सकती हैं। साथ ही ये लाइट में बहुत सुंदर शाइन भी करते हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सिल्वर पर सोने का पानी, 5K में बनवाएं माधुरी दीक्षित जैसी 6 इयररिंग्स
Mangalsutra Pendant: चेन-माला संग पहनें 2K वाले सिल्वर लॉकेट