चम-चम चमकेगा चेहरा, हरियाली तीज में पहनें एंटीक टॉप्स के बेहतरीन पीस

Published : Jul 20, 2025, 09:07 AM IST
Antique kundan tops for saree and lehenga on Teej

सार

हरियाली तीज के लिए खास एंटीक गोल्ड टॉप्स डिज़ाइन्स। कलश, चांदबाली, मोर और कुंदन वर्क जैसे कई खूबसूरत डिज़ाइन्स। डेली वियर से लेकर स्पेशल ओकेज़न्स तक, सबके लिए परफेक्ट।

कान में पहनने के लिए महिलाओं के पास कई सारे ऑप्शन है। बाली, इयररिंग, सुई-धागा समेत कई तरह की इयररिंग पहनती हैं। ऐसे में आज हम आपके हरियाली तीज के लिए खा इयररिंग की कुछ शानदार डिजाइन लाएं हैं। आज के आर्टिकल में हम आपके लिए एंटीक गोल्ड के टॉप्स के डिजाइन लेकर आए हैं। सावन शुरू हो गया है और इसी के साथ सभी तीज त्यौहार जैसे सावन सोमवार, मंगला गौरी व्रत, हरियाली तीज और रक्षाबंधन समेत कई सारे पर्व आने वाले हैं। ऐसे में आपके लिए हम कुछ खास लाएं हैं, एंटीक टॉप्स की ये डिजाइन दिखने में जितनी शानदार है, पहनने के बाद और भी ज्यादा खूबसूरत लगेगी। एंटीक पॉलिश वाले जूलरी साउथ में बहुत ज्यादा पहना जाता है, तो चलिए आने वाले तीज त्यौहार के लिए देख लेते हैं एंटीक टॉप्स की शानदार डिजाइन।

एंटीक टॉप्स के शानदार डिजाइन (Antique Tops Design)

कलश पैटर्न एंटीक टॉप्स

कलश पैटर्न में टॉप्स की ये डिजाइन बहुत खूबसूरत है, ये डिजाइन कम वेट में बन जाएगा और दिखने में बेहद शानदार लगेगा। टॉप्स का ये डिजाइन डेली वियर से लेकर खास इवेंट में पहनने के लिए परफेक्ट है। हरियाली तीज के लिए अगर आप स्पेशल जूलरी देख रही हैं, तो ये कलश पैटर्न में टॉप्स काफी यूनिक और खूबसूरत है।

चांदबाली स्टाइल एंटीक टॉप्स

चांदबाली पैटर्न में इयररिंग काफी पसंद किया जाता है, ऐसे में एंटीक पॉलिश के साथ इस तरह के छोटे टॉप्स काफी प्यारे लगेंगे। चांदबाली में इस तरह के छोटे टॉप्स सुंदर ही नहीं पहनने के लिए भी कंफर्टेबल है। चांदबाली में आपको खूबसूरत डिजाइन और नग का काम मिल जाएगा।

मोर डिजाइन एंटीक टॉप्स

मोर डिजाइन में एंटीक टॉप्स की ये डिजाइन भी हरियाली तीज के लिए बहुत सुंदर पीस है। एंटीक पॉलिश में ये काफी खूबसूरत और लाइट-वेट है। इयररिंग की ये पीस आप डेली वियर से लेकर ऑफिस वियर के लिए ले सकते हैं।

कुंदन वर्क एंटीक टॉप्स

कुंदन वर्क के काम के साथ एंटीक टॉप्स की ये डिजाइन साउथ इंडिया में खूब पसंद किया जाता है। आजकल इंस्टाग्राम में कुंदन वर्क वाले जूलरी काफी पसंद किए जा रहे हैं। पिंक, रेड और ग्रीन कुंदन के काम के साथ ये डिजाइन ट्रेंडी है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Mangalsutra Necklace: सुहाग संग फैशन! चुनें मंगलसूत्र नेकलेस
जड़ाऊ इयररिंग की 7 गोल्ड प्लेटेड डिजाइन, हर लुक में मिलेगी खूबसूरती