
कान में पहनने के लिए महिलाओं के पास कई सारे ऑप्शन है। बाली, इयररिंग, सुई-धागा समेत कई तरह की इयररिंग पहनती हैं। ऐसे में आज हम आपके हरियाली तीज के लिए खा इयररिंग की कुछ शानदार डिजाइन लाएं हैं। आज के आर्टिकल में हम आपके लिए एंटीक गोल्ड के टॉप्स के डिजाइन लेकर आए हैं। सावन शुरू हो गया है और इसी के साथ सभी तीज त्यौहार जैसे सावन सोमवार, मंगला गौरी व्रत, हरियाली तीज और रक्षाबंधन समेत कई सारे पर्व आने वाले हैं। ऐसे में आपके लिए हम कुछ खास लाएं हैं, एंटीक टॉप्स की ये डिजाइन दिखने में जितनी शानदार है, पहनने के बाद और भी ज्यादा खूबसूरत लगेगी। एंटीक पॉलिश वाले जूलरी साउथ में बहुत ज्यादा पहना जाता है, तो चलिए आने वाले तीज त्यौहार के लिए देख लेते हैं एंटीक टॉप्स की शानदार डिजाइन।
कलश पैटर्न में टॉप्स की ये डिजाइन बहुत खूबसूरत है, ये डिजाइन कम वेट में बन जाएगा और दिखने में बेहद शानदार लगेगा। टॉप्स का ये डिजाइन डेली वियर से लेकर खास इवेंट में पहनने के लिए परफेक्ट है। हरियाली तीज के लिए अगर आप स्पेशल जूलरी देख रही हैं, तो ये कलश पैटर्न में टॉप्स काफी यूनिक और खूबसूरत है।
चांदबाली पैटर्न में इयररिंग काफी पसंद किया जाता है, ऐसे में एंटीक पॉलिश के साथ इस तरह के छोटे टॉप्स काफी प्यारे लगेंगे। चांदबाली में इस तरह के छोटे टॉप्स सुंदर ही नहीं पहनने के लिए भी कंफर्टेबल है। चांदबाली में आपको खूबसूरत डिजाइन और नग का काम मिल जाएगा।
मोर डिजाइन में एंटीक टॉप्स की ये डिजाइन भी हरियाली तीज के लिए बहुत सुंदर पीस है। एंटीक पॉलिश में ये काफी खूबसूरत और लाइट-वेट है। इयररिंग की ये पीस आप डेली वियर से लेकर ऑफिस वियर के लिए ले सकते हैं।
कुंदन वर्क के काम के साथ एंटीक टॉप्स की ये डिजाइन साउथ इंडिया में खूब पसंद किया जाता है। आजकल इंस्टाग्राम में कुंदन वर्क वाले जूलरी काफी पसंद किए जा रहे हैं। पिंक, रेड और ग्रीन कुंदन के काम के साथ ये डिजाइन ट्रेंडी है।