
आर्टिफिशियल जूलरी की सबसे बड़ी परेशानी यही होती है कि थोड़ी देर में ये काली पड़ने लगती है और अपनी शाइन खो देती है। पसीना, धूल-मिट्टी, परफ्यूम और मॉइश्चर इसका रंग फीका कर देते हैं। ऐसे में अक्सर लगता है कि अब ये जूलरी काम की नहीं रही, लेकिन सच्चाई ये है कि सिर्फ 5 आसान और बेहद सस्ते क्लीनिंग हैक्स से आप इसे फिर से गोल्ड जैसी चमकदार बना सकती हैं और वो भी घर बैठे।
एक साफ कपड़े या ब्रश पर थोड़ा सा सफेद टूथपेस्ट लगाएं। हल्के हाथों से जूलरी पर 1–2 मिनट रगड़ें। फिर गुनगुने पानी से धोकर सूखे कपड़े से पोछ लें।इससे जूलरी की ऊपरी ऑक्साइड लेयर हट जाती है और तुरंत चमक वापस आती है। इस हैक के लिए सिर्फ ₹10–₹15 रुपए खर्च होंगे।
और पढ़ें- शॉर्ट पेडेंट 18KT Gold मंगलसूत्र, कम में देंगे ज्यादा स्टाइल
आर्टिफिशियल जूलरी की गंदगी को क्लीन करने के लिए ये सबसे परफेक्ट हैं। एक चम्मच बेकिंग सोडा में 4–5 बूंद नींबू की डालकर पेस्ट बनाएं। इसे जूलरी पर 3–4 मिनट लगाकर छोड़ें। फिर पुराने ब्रश से हल्के हाथों से स्क्रब करें और पानी से धो लें। सिर्फ ₹20–₹25 में पुरानी और जिद्दी काली परत भी आसानी से निकल जाती है।
1 गिलास गर्म पानी में 1 छोटा चम्मच लिक्विड डिटर्जेंट और आधा चम्मच सिरका मिलाएं। अब जूलरी को 10–15 मिनट इस घोल में भिगोए रखें। फिर हल्के से ब्रश करके धो लें। इससे धूल और ऑयल बेस्ड जमाव पूरी तरह साफ हो जाता है। सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें सिर्फ ₹5 का डिटर्जेंट और करीब 10 रुपए का सिरका यूज होगा।
और पढ़ें- कंगन नहीं बहु को दिलाएं स्लीक गोल्ड ब्रेसलेट, पोती के भी आएंगे काम
एक कटोरी पानी में आधा चम्मच नमक व एक छोटा टुकड़ा फिटकरी डालकर गर्म करें। जूलरी को इसमें 5–7 मिनट डुबाकर रखें। बाद में साफ पानी से धोकर अच्छी तरह सुखा लें। इसका रिजल्ज ये निकलेगा कि बदबू, रस्ट और काले दाग सब निकल जाएंगे।
जूलरी को पॉलिशिंग क्लॉथ से 1–2 मिनट तक अच्छी तरह रगड़ें। इसमें मौजूद पॉलिश लिक्विड जूलरी की सर्फेस पर नई लेयर जैसा फिनिश देता है। इस तरह से गोल्डन फिनिश वाली शाइन तुरंत वापस आ जाती है वो भी बिना पानी के और ये सिर्फ ₹80–₹200 के बजट में आप इसे कर सकती हैं।