राखी में चूड़ियों के साथ पहनें आर्टिफिशियल कंगन, हाथ लगेंगे भारी और खूबसूरत

Published : Aug 07, 2025, 11:54 AM IST
Affordable artificial kangan designs for sister on Rakhi

सार

सोने-चांदी और हीरे-मोती के दाम इतने महंगे कि हर कोई इसे खरीद नहीं सकता है। इसलिए महंगे कंगन के बदले आज हम आपके लिए आर्टिफिशियल कंगन के कुछ शानदार डिजाइन लाए हैं, जो राखी से लेकर आने वाले सभी त्योहारों के लिए परफेक्ट है।

Trendy Kangan and Kada Sets For Rakhi Festival: राखी सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि बहन-भाई के रिश्ते की खूबसूरत डोर है। इस दिन हर लड़की चाहती है कि उसका लुक ट्रेडिशनल, ग्रेसफुल और थोड़ा ग्लैमरस हो। साड़ी हो या सूट, एथनिक आउटफिट के साथ हाथों की सजावट बहुत जरूरी है। सिर्फ चूड़ियों से नहीं, अगर आप उसमें आर्टिफिशियल कंगन या कड़े पहनती हैं, तो आपका लुक और भी रॉयल लगेगा। खासकर जब आप हल्के सूट या साड़ी पहन रही हों, तब भारी आर्टिफिशियल कंगन से हाथों को परफेक्ट फेस्टिव टच दिया जा सकता है।

आर्टिफिशियल कंगन और कड़ा के डिजाइन (Artificial Kada and Kangan Design)

पर्ल वर्क आर्टिफिशियल कंगन

  • मोतियों से सजे ये कंगन बेहद एलिगेंट और रॉयल लगते हैं।
  • इन्हें आप हल्के रंग की सिल्क या शिफॉन साड़ी, चिकनकारी सूट के साथ पहन सकते हैं।
  • ग्रेसफुल और सॉफ्ट फेमिनिन टच के साथ ये पर्ल वर्क कंगन बहुत शानदार है।

गोल्डन मीनाकारी कंगन

  • पारंपरिक और रिच फील के लिए मीनाकारी वर्क वाला गोल्डन कड़ा स्टाइल कंगन बेस्ट है।
  • बनारसी साड़ी, हेवी सूट या लहंगे के साथ इस तरह के गोल्डन कड़ा बहुत प्यारा लगता है।
  • गोल्डन कड़ा स्टाइल कंगन ट्रेडिशनल, एथनिक और क्लासिक पीस है।

कुंदन एंड मीनाकारी वर्क कंगन

  • कुंदन और मीनाकारी का कॉम्बिनेशन आपको देगा सेलेब-जैसा लुक।
  • रेशमी साड़ी, अनारकली या फुल स्लीव्स सूट के साथ इस तरह के कंगन जचेंगे।
  • शाही और आंखों को लुभाने वाला ये कंगन राखी के ओकेजन के लिए परफेक्ट है।

मल्टी कलर स्टोन जड़ाऊ कंगन

  • रंग-बिरंगे स्टोन वाली कंगन हर आउटफिट से मैच हो जाएंगे, जो लुक को देगें ब्राइटनेस।
  • सिंपल सूट या मोनोक्रोम साड़ी के साथ जड़ाऊ कंगन अच्छे लगेंगे।
  • फंकी, फेस्टिवल और फ्रेशनेश लुक के साथ ये कंगन क्लासी लगेंगे।

स्टाइलिंग टिप्स:

  • इन कंगनों को आप ग्लास चूड़ियों के साथ मिक्स कर के पहनें।
  • अगर आप एक ही हाथ में पहनना चाहे, तो दूसरे हाथ में मैचिंग रिंग या वॉच पहन सकती हैं।
  • बालों में गजरा और कानों में झुमका पहनती हैं, तो परफेक्ट फेस्टिव लुक तैयार हो जाएगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss से सीधे वॉर्डरोब में ! चुनें फरहाना से 6 इयररिंग्स
1K में खरीदें चांदी की बिछिया, डेली वियर में सुहाग करें फ्लॉन्ट