Diamond Ring Design: हाथों की चमक बढ़ाएं हीरे से, खरीदें 4 फैंसी डायमंड रिंग

Published : Aug 06, 2025, 05:40 PM IST
Latest Diamond Ring Design

सार

Latest Diamond Ring Design: बजट में खूबसूरत डायमंड रिंग खरीदें। प्लेटिनम, 18 कैरेट गोल्ड और फ्लावर डिजाइन वाली हीरे की अंगूठियां आपके हाथों को रॉयल लुक देंगी। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से चुनें बेस्ट रिंग।

Diamond Ring Design in hindi: अगर आप गोल्डन अंगूठी पहन कर बोर हो चुकी हैं, तो अपने ज्वेलरी बॉक्स को थोड़ा बदलें। आपको बजट में हीरे की अंगूठी मिल जाएंगी जो किसी खास ओकेजन में पहनी जा सकती है। डायमंड की खूबसूरत रिंग्स खरीदने के लिए आपको बहुत ज्यादा बजट की जरूरत नहीं है। ज्वेलरी शॉप में डिफरेंट अमाउंट में डायमंड रिंग्स आसानी से खरीदे जा सकते हैं। अपने बजट के हिसाब से खूबसूरत हीरे की अंगूठी चुनें और हाथों को सजाएं। आईए जानते हैं किस तरह की हीरे की अंगूठी आपके हाथों की शोभा बढ़ा देंगी।

प्लेटिनम डायमंड रिंग 

आप प्लेटिनम में भी हीरे का डिजाइन चुनकर देखें। प्लेटिनम महंगा मेटल है। प्लेटिनम और डायमंड जब एक साथ पहने जाते हैं, तो हाथों की चमक बढ़ जाती है। अगर अब तक आपने प्लेटिनम नहीं खरीदा है, तो एक बार इसे ट्राई करके जरूर देखें।

सॉलिटर डायमंड रिंग

डायमंड रिंग आम तौर पर इंगेजमेंट रिंग के तौर पर खरीदी जाती है।अगर आपने अपनी इंगेजमेंट के लिए डायमंड की रिंग नहीं खरीदी थी, तो अब खरीद सकती हैं। आपको इसमें छोटे और बड़े साइज के डायमंड मिल जाएंगे। डायमंड का कैरेट बढ़ाने पर इसका दाम भी बढ़ जाता है। इसके बारे में अधिक जानकारी आप ज्वेलर्स से प्राप्त करें।

और पढ़ें: चांदी छोड़ पहनें पर्ल वर्क पायल की बेहतरीन डिजाइन, ननद-जेठानी करेगी तारीफ

फ्लावर डिजाइन डायमंड रिंग

डायमंड रिंग का मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आपको इसमें सिर्फ एक चमकता हुआ हीरा दिखेगा। डायमंड रिंग में आपको फ्लावर के डिजाइन से लेकर डिफरेंट लुक मिल जाएंगे, जो कि दिखने में काफी खूबसूरत लगते हैं। ऐसी रिंग में छोटे डायमंड का इस्तेमाल किया जाता है और किसी खास आकृति को सजाया जाता है। आप डायमंड कि सोने की रिंग पहन कर हाथों को रॉयल लुक दे सकती हैं।

18 कैरेट गोल्ड डायमंड रिंग

डायमंड रिंग खरीदने का मन बना ही लिया है, तो आपको किसी दुकान में जाने की जरूरत नहीं। ऑनलाइन ही 10,000 से 40,000 की रेंज में बेहतरीन डायमंड रिंग खरीद सकती हैं। ऐसी डायमंड रिंग में आपको हॉलमार्क भी मिल जाएगा। दम वाजिब होने के कारण ऐसी रिंग आप चाहे तो किसी अपने को गिफ्ट भी कर सकती हैं। 18 कैरेट गोल्ड डायमंड रिंग लोगों के बीच खूब पॉपुलर है।

और पढ़ें: राखी पर पहनें घुंघरू वाली ये 8 पायलें, छम-छम से गूंज उठेगा घर

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हेयरस्टाइल कोई भी, लगाएं 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज और पाएं न्यू लुक
फ्लोरल-राउंड नहीं, 2025 में अंगूठा से पाइपवाली बिछिया का रहा फैशन