
बिछिया (toe ring) और पायल (anklet) न केवल सुहाग की निशानी हैं बल्कि स्त्री-सौंदर्य का भी अहम हिस्सा हैं। आजकल मार्केट में इन दोनों का फ्यूजन रूप तेजी से ट्रेंड में है जिसका नाम अटैच बिछिया-पायल डिजाइन है। यानी अह एक दाम में आपको दो काम होने वाले हैं। इस डिजाइन में बिछिया और पायल एक ही चेन से जुड़ी होती है, जिससे पैर रॉयल दिखते हैं। इसमें आपको डेली यूज से लेकर एक से एक पार्टी वियर तक के पैटर्न मिल जाएंगे। जो कि पहनने में भी बेहद कंफर्टेबल लगते हैं। यहां देखें अटैच पायल-बिछिया के शानदार सिल्वर डिजाइंस।
इस डिजाइन में पतली सिल्वर चेन बिछिया को पायल से जोड़ती है। पैर पर यह मिनिमल लेकिन स्टाइलिश लुक देती है। यह खासकर ऑफिस या डेली वेयर के लिए परफेक्ट है क्योंकि हल्की होने के बावजूद बहुत एलीगेंट दिखती है।
और पढ़ें - 4 ग्राम गोल्ड हूप्स डिजाइंस, पोती के लिए बनेंगे सेफ इन्वेस्टमेंट
अगर आपकी वाइफ को ट्रेंड और ट्रेडिशन का मिक्स लुक पसंद है, तो ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर डिजाइन चुनें। इसमें ट्राइबल नक्काशी और बेल शेप डिटेलिंग होती है जो पैर को खूबसूरत टच देती है। इंडो-वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी ये बहुत अच्छा लगता है।
पर्ल यानि मोती का टच किसी भी ज्वेलरी में एलिगेंस जोड़ देता है। इस डिजाइन में बिछिया और पायल के बीच छोटे-छोटे मोती लगे होते हैं, जो हर मूवमेंट में शाइन करते हैं। यह ब्राइडल लुक या पार्टी वियर के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
और पढ़ें - थ्री लेयर मंगलसूत्र डिजाइंस, गोल्ड प्लेटेड में चुनें 5 मिनी ब्लैक बीड्स पैटर्न
कई महिलाएं पायल-बिछिया पहनते समय असुविधा महसूस करती हैं। ऐसे में हुक अटैच डिजाइन बेस्ट रहता है। इसमें पतली हुक चेन के जरिए बिछिया जुड़ती है जो पैर को भारी नहीं बनाती और आसानी से एडजस्ट की जा सकती है।
अब ज्वेलरी ब्रांड्स पर्सनलाइज्ड अटैच बिछिया-पायल भी बना रहे हैं। इसमें नाम या इनिशियल्स सिल्वर में उकेरे जाते हैं। गिफ्ट के तौर पर यह रोमांटिक और यूनिक ऑप्शन है, खासकर वाइफ के लिए किसी खास मौके पर इसे पहनकर आप परफेक्ट लुक पा सकती हैं।